UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल पर सख्त कार्रवाई, 9 छात्र रंगे हाथों पकड़े गए, 14 डमी परीक्षार्थी भी गिरफ्तार

🎧 Listen in Audio
0:00

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा 24 फरवरी 2025 को आयोजित 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के दौरान नकल के मामलों में सख्त कदम उठाए गए।

एजुकेशन: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा 24 फरवरी 2025 को आयोजित 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के दौरान नकल के मामलों में सख्त कदम उठाए गए। परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी के बावजूद 9 छात्र नकल करते हुए पकड़े गए, जबकि 14 डमी परीक्षार्थियों की पहचान कर उन्हें परीक्षा हॉल से बाहर किया गया।

पहले दिन ही सामने आए नकल के कई मामले

बोर्ड परीक्षा के पहले ही दिन परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई। पहली पाली में कक्षा 10वीं के हिंदी और कक्षा 12वीं के सैन्य विज्ञान का पेपर हुआ, जबकि दूसरी पाली में कक्षा 10वीं का स्वास्थ्य सेवा और कक्षा 12वीं का हिंदी का पेपर आयोजित किया गया। पहली पाली में फर्रुखाबाद जिले में 6 छात्र नकल करते हुए पकड़े गए, जबकि प्रतापगढ़ में 1 छात्र परीक्षा में अनुचित साधनों का उपयोग करते पाया गया। वहीं, दूसरी पाली में बिजनौर और मिर्जापुर में 1-1 छात्र नकल करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

14 डमी परीक्षार्थी भी हुए गिरफ्तार

इस बार यूपी बोर्ड ने नकल माफिया पर शिकंजा कसने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सख्त जांच की। परिणामस्वरूप, 14 डमी परीक्षार्थियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें से सबसे ज्यादा 6 डमी परीक्षार्थी फर्रुखाबाद से, 4 गाजीपुर से, और 1-1 डमी परीक्षार्थी कन्नौज, जौनपुर, फिरोजाबाद और प्रतापगढ़ से पकड़े गए।

यूपीएमएसपी ने नकल करने वाले छात्रों और डमी परीक्षार्थियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम 2024 के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी है। इस कानून के तहत पकड़े गए छात्रों की उत्तर पुस्तिका निरस्त कर दी जाएगी और उनका परिणाम तय नियमों के अनुसार घोषित किया जाएगा। बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने सभी परीक्षा केंद्रों को कड़े निर्देश दिए हैं कि नकल रोकने के लिए CCTV कैमरे, उड़नदस्ते और सख्त जांच प्रक्रिया को और प्रभावी बनाया जाए। 

Leave a comment