बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा के नतीजों में एक साधारण किसान की बेटी ने अपनी मेहनत और लगन से कमाल कर दिखाया है। कला संकाय में बिना किसी कोचिंग के पढ़ाई करते हुए उन्होंने पूरे बिहार में 5वीं रैंक हासिल कर टॉप 5 में अपनी जगह बनाई है।
एजुकेशन डेस्क: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 25 मार्च 2025 को 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी किए, जिसमें पूर्वी चंपारण जिले की बेटी तनु कुमारी ने कमाल कर दिखाया। कला संकाय में पूरे बिहार में टॉप 5 में जगह बनाने वाली तनु ने बिना किसी कोचिंग के यह सफलता हासिल की। उन्होंने मोबाइल और यूट्यूब की मदद से पढ़ाई कर 94.4% अंक (468 अंक) प्राप्त किए हैं। उनकी इस उपलब्धि ने यह साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है।
आईएएस बनने का सपना देख रही हैं तनु
तनु कुमारी ने राजकीय गांधी उच्च विद्यालय भेलवा से इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी। अपनी इस शानदार सफलता के बाद अब वह सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करना चाहती हैं। उनका सपना है कि आगे कड़ी मेहनत कर आईएएस अफसर बनें और समाज में बदलाव लाने का काम करें। तनु ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है, जिन्होंने उन्हें हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
साधारण किसान की बेटी ने बढ़ाया मान
तनु के पिता एक साधारण किसान हैं, जबकि उनकी मां सुनीता देवी गृहिणी हैं। ग्रामीण परिवेश में पली-बढ़ी तनु ने यह दिखा दिया कि सच्ची लगन और समर्पण से कोई भी सफलता प्राप्त की जा सकती है। बिना किसी महंगी कोचिंग के, सिर्फ सेल्फ स्टडी और यूट्यूब की मदद से पढ़ाई कर उन्होंने यह सफलता अर्जित की है।
बिहार बोर्ड का शानदार परिणाम
बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा के परिणामों में इस साल कुल 86.50% छात्र पास हुए हैं। बोर्ड परीक्षाएं 1 फरवरी से 15 फरवरी के बीच आयोजित की गई थीं। खास बात यह है कि बिहार बोर्ड लगातार सातवें साल देशभर में सबसे पहले 12वीं कक्षा का परिणाम जारी करने वाला बोर्ड बन गया है। तनु जैसी छात्राओं की मेहनत से बिहार का नाम एक बार फिर शैक्षणिक उपलब्धियों में रोशन हुआ है।