Columbus

भारत का 200वां टी-20 इंटरनेशनल मैच:IPL स्टार्स जायसवाल और तिलक कर सकते है डेब्यू:पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला त्रिनिदाद में आज

🎧 Listen in Audio
0:00

टेस्ट और वनडे सीरीज जितने के बाद भारतीय टीम की नजर अब टी-20 सीरीज पर है. कैरेबीआइ टीम के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ़ स्पेन में भारतीय समयानुसार रात 8:00 खेला जायेगा.

यह भारत का 200वां टी-20 इंटरनेशनल मैच होगा. 200 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाला भारत दूसरा देश बन जायेगा. इससे पहले पाकिस्तान 200 टी-20 इंटरनेशनल मैच पुरे कर चूका है. पाकिस्तान अबतक 223 टी-20 मैच खेल चूका है. 

2024 के टी-20 वर्ल्डकप के लिए भी यह सीरीज अहम है, क्योंकि 2024 का टी-20 वर्ल्डकप यही होना है. 

जायसवाल और तिलक मिल सकता है मौका

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया है.  वही टीम में युक्त्वा खिलाडी को मौका दिया जायेगा. इसी लिहाज से आईपीएल 2023 में धूम मचाने वाले खिलाडी यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा डेब्यू कर सकते है. कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ में तिलक मिडिल आर्डर का पदभार संभालेंगे. 

गेंदबाजी में आवेश खान की वापसी हो सकती है, वे IPL में लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए खेलते है.

Leave a comment