1. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)
उम्र: 38 (2025 तक)
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर टेस्ट और वनडे क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। उनके प्रदर्शन में भी गिरावट देखी जा रही है, और IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में उन्हें किसी भी टीम ने नहीं ख़रीदा, शायद इसी कारण आगे वे कभी आईपीएल खेलते नजर न आए । डेविड वॉर्नर ने आईपीएल के 162 मैच में 42 की औसत से 5881 रन बनाए हैं, वे अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को 2016 चैंपियन बना चुके है.
2. एमएस धोनी (भारत)
उम्र: 44 (2025 तक) धोनी IPL में बतौर कप्तान csk को पांच बार चैंपियन बना चुके है, लेकिन उम्र और फिटनेस को देखते हुए 2025 के बाद उनका खेलना मुश्किल लग रहा है। वे पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, और IPL में भी यह उनका आखिरी या दूसरा आखिरी सीजन हो सकता है,
एमएस धोनी ने अब तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 5243 रन बनाए हैं, जिसमें 24 अर्धशतक शामिल हैं और उन्होंने 264 आईपीएल मैच खेले हैं
3. फाफ डु प्लेसिस (दक्षिण अफ्रीका)
उम्र: 41 (2025 तक)
आईपीएल 2024 में RCB के कप्तान रह चुके फाफ डु प्लेसिस की फिटनेस शानदार है, इस बार rcb ने उन्हें रिप्लेस नहीं किया है , उनकी जगह फ्रेंजचाइजी ने युवा खिलाडी रजत पाटीदार को कप्तान बनाया है, वहीँ फाफ को दिल्ली कैपिटल्स ने ख़रीदा है लेकिन उम्र उनके पक्ष में नहीं है। 2025 उनका आखिरी IPL हो सकता है।
4. मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान)
उम्र: 40 (2025 तक)
अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी उम्रदराज खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्हें पहले ही सीमित मौके मिल रहे हैं, और IPL 2025 के बाद उनका करियर खत्म हो सकता है।
5. अमित मिश्रा
उम्र: 43 (2025 में)
संभावना: अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा IPL 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल सकते हैं, लेकिन उनकी उम्र और फिटनेस को देखते हुए 2025 के बाद उनका खेलना मुश्किल होगा। युवा स्पिनर्स की एंट्री से भी उनकी जगह खतरे में है। अमित मिश्रा ने आईपीएल में अब तक कुल 162 मैचों में 174 विकेट लिए हैं, जो उन्हें आईपीएल के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज बनाता है. अमित मिश्रा के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड भी है.
संभावित संन्यास के कारण
बढ़ती उम्र और फिटनेस की समस्या
युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौके मिलना
टीम मैनेजमेंट की नई रणनीति
खुद की प्राथमिकताओं में बदलाव (जैसे कोचिंग या कमेंट्री)
ये खिलाड़ी IPL में दिग्गज रहे हैं, लेकिन 2025 के बाद शायद ही वे मैदान पर नजर आएं.