Cricket News: भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच का हुआ एलान, साउथ अफ्रीका के खिलाडी को मिली कोच की कमान, जानिए इस दिग्गज के बारे में

Cricket News: भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच का हुआ एलान, साउथ अफ्रीका के खिलाडी को मिली कोच की कमान, जानिए इस दिग्गज के बारे में
Last Updated: 14 अगस्त 2024

भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच की नियुक्ति की घोषणा कर दी गई है। हाल ही में गौतम गंभीर को टीम का नया हेड कोच बनाया गया था, जिन्होंने राहुल द्रविड़ की जगह ली थी। अब दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्नी मोर्कल को भारतीय टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। मोर्कल बांग्लादेश दौरे से भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे।

स्पोर्ट्स न्यूज़: भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच की घोषणा कर दी गई है। हाल ही में गौतम गंभीर को टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया गया था, जिन्होंने राहुल द्रविड़ की जगह ली। अब, दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्नी मोर्कल को भारतीय टीम का गेंदबाजी कोच बना दिया गया है। मोर्कल बांग्लादेश दौरे से भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे, जो कि अगले महीने शुरू होगा।

मोर्नी मोर्कल को चुना भारतीय टीम का गेंदबाजी कोच

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्नी मोर्कल का कॉन्ट्रैक्ट (अनुबंध) 1 सितंबर 2024 से शुरू होगा। इस बात की जानकारी बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के सचिव जय शाह ने पीटीआई (प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया) को दी। बता दें जब गौतम गंभीर को भारतीय टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया था, तब उन्होंने मोर्नी मोर्कल का नाम गेंदबाजी कोच के लिए प्रस्तावित किया था और अब इस पर आधिकारिक मुहर लग चुकी है। मोर्नी मोर्कल इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच भी रह चुके हैं।

गौतम गंभीर और मोर्नी मोर्कल एक साथ कर चुके है काम

भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्नी मोर्कल ने आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक साथ काम किया है। दोनों के बीच का संबंध भी काफी मजबूत है। जहां गंभीर ने लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर के रूप में कार्य किया, वहीं मोर्कल फ्रेंचाइजी के गेंदबाजी कोच रह चुके हैं। बता दें IPL 2024 में गौतम गंभीर ने लखनऊ को छोड़कर अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स में शामिल होने का निर्णय लिया। हालांकि मोर्नी मोर्कल अभी भी LSG (लखनऊ सुपर जायंट्स) के साथ जुड़े हुए हैं।

मोर्नी मोर्कल का इंटरनेशनल करियर

इंटरनेशनल क्रिकेट में मोर्कल के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 86 टेस्ट, 117 वनडे और 44 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 160 पारियों में 309 विकेट लिए। इसके अलावा वनडे में उनके नाम 188 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में कुल 47 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा मोर्केल ने आईपीएल अच्छा प्रदर्शन करते हुए कुल 70 मैचों में 77 विकेट हासिल किए हैं।

 

Leave a comment
 

Latest Columbus News