ENG vs WI 2nd Test Match: वेस्टइंडीज के खिलाफ 'बैजबॉल' से इंग्लैंड ने रच दिया इतिहास... 147 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार किया ऐसा कारनामा

ENG vs WI 2nd Test Match: वेस्टइंडीज के खिलाफ 'बैजबॉल' से इंग्लैंड ने रच दिया इतिहास... 147 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार किया ऐसा कारनामा
Last Updated: 20 जुलाई 2024

वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड ने पहला टेस्ट मैच एकतरफा अंदाज में जीतने के बाद सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भी अपना दबदबा कायम कर लिया है. इंग्लिश टीम ने इस मैच में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक बड़ा रिकॉर्ड हासिल कर लिया है, जो कि टेस्ट क्रिकेट के 147 सालों में पहली बार हुआ हैं।

स्पोर्ट्स: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत हासिल करने के बाद इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच में भी अपना दबदबा बना लिया है. इंग्लिश टीम ने टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड हासिल कर लिया है, जो कि टेस्ट क्रिकेट के 147 सालों के इतिहास में पहली बार हो सका है. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे मुकबले में दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बेन डकेट ने टीम को शानदार शुरुआत दी. इंग्लैंड ने पहले दिन लंच ब्रेक तक 134/2 रन बना लिए थे।

इंग्लैंड ने रच दिया इतिहास

इंग्लैंड टीम के खिलाडियों ने शुरू से ही आक्रामक बल्लेबाजी की. इग्लेंड के लिए ओली पोप और बेन डकेट की जोड़ी ने आक्रामक शॉट खेलते हुए मात्र 4.2 ओवर में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. इंग्लिश बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज की गेंदबाजो की धज्जियां उड़ाते हुए टेस्ट क्रिकेट में अबतक की सबसे तेज टीम फिफ्टी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हैं. बता दें 30 साल पहले यह कीर्तिमान इंग्लैंड ने ही रचा था, जिसे आज ध्वस्त कर दिया. इंग्लैंड ने 1994 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4.3 ओवर में 50 रन बनाए थे।

इंग्लैंड ने बनाए 416 रन

इंग्लैंड ने ओली पोप की शानदार 121 रनों की पारी की बदौलत 416 रन बनाए। पोप ने अपनी शतकीय पारी में के दौरान 15 चौके और 1 छक्का उड़ाया। कप्तान बेन स्टोक्स ने 69 रन की बेहतरीन पारी खेली। इसके अलावा जेमी स्मिथ (36) और क्रिस वोक्स ने (37) रन योगदान दिया। हैरी ब्रूक ने 36 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ को सबसे ज्यादा तीन सफलता तथा जयदेन सील्स, केविन सिंक्लेर और कवेम हॉज को दो-दो और शमरा जोसेफ को 1 सफलता हासिल हुई।

दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज की पारी

बता दें दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर वेस्टइंडीज ने तीन विकेट के नुकसान पर 105 रन बना लिए हैं. टीम क्रैग ब्रेथवेट ने आठ चौको की मदद से 48 रन की पारी खेली। इनके अलावा मिकाइल लुईस (21) और कर्क मैकेंजी (11) रन बनाकर पवैलियन लोट गए। एलिक अथानजे 22 रन और कावेम हॉज 6 रन बनाकर नाबाद लौटे। इंग्लैंड के लिए शोएब बशीरको दो और गस एटकिंसन को एक सफलता हासिल हुई।

Leave a comment