हरियाणा के जींद जिले में बैंक मैनेजर ने किया पशुधन को लेकर फ्रॉड, शाखा मैनेजर को लिया हिरासत में

हरियाणा के जींद जिले में बैंक मैनेजर ने किया पशुधन को लेकर फ्रॉड, शाखा मैनेजर को लिया हिरासत में
Last Updated: 13 जून 2023

हरियाणा के जींद जिले के एक छोटे से गावं के SBI बैंक में पशुधन क्रेडिट कार्ड को लेकर एक बड़ा फ्रॉड सामने आया हैं वह के बैंक मैनेजर ने 50 लोगो के फर्जी खाते खोलकर 80 लाख से भी अधिक रूपए अपनी जेब में दाल लिए और जब बैंक को पता लगा की इस प्रकार का फर्जीवाड़ा किया जा रहा हैं तो तत्कालीन बैंक मैनेजर को तुरंत ही सस्पैंड कर दिया गया। इस धोखाधड़ी में बैंक के मैनेजर के साथ कई अन्य बैंक कर्मी भी शामिल थे जिन्हे वहा की पुलिस के द्वारा हिरासत में ले लिया गया हैं ।

गंगोली के वर्तमान मैनेजर अजय रंगा ने पुलिस को रिपोर्ट दी हैं की बैंक के पूर्व मैनेजर जोगेंद्र सिंह ने गांव के लोगो के पैन कार्ड की फोटोकॉपी की व्यवस्था की । फिर इन पैन कार्ड के अंदर किसी न किसी प्रकार का बदलाव किया उन्होंने  और किसी पैनकार्ड में उन्होंने जन्म तिथि में बदलाव किया तो किसी पैनकार्ड में पिता के नाम में बदलाव करके फर्जी पैनकार्ड की व्यवस्था की। उसके बाद दोनों आरोपियों जिसमे बैंक मैनेजर और दिनेश नाम का उसका साथी शामिल हैं दोनों ने फोटो में बदलाव करके उनकी रंगीन फोटो निकलवाई और बैंक में जमकारकर पशुधन क्रेडिट के नाम पर लोन उठाया

जाली दस्तावेजों के आधार पर खोले खाते

इसके बाद दोनों ने ही बैंक में उन लोगो के नाम से फर्जी सेविंग अकाउंट भी खोले और उसके लिए फर्जी वोटर id कार्ड भी तैयार किये और साथ ही जो भी दस्तावेज चाहिए होते हैं उन सभी का इंतज़ाम करके बैंक में सेविंग अकाउंट खुलवा लिए। जब लोगो के फर्जी सेविंग अकाउंट खुल गए तो पशुधन योजना के तहत लोन के लिए स्वीकृत पत्रों की फर्जी प्रतिया तैयार की और उनकी रंगीन फोटोकॉपी निकालकर आवेदकों के नाम से जाली दस्तावेजों के आधार पर ही लोन खाते खुलवा लिए

Leave a comment
 

Latest Columbus News