ओमान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने मात्र 47 रनों का साधारण सा लक्ष्य रखा। जवाब में इंग्लैंड ने कप्तान जोस बटलर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत दो विकेट के नुकसान पर 3.1 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया।
स्पोर्ट्स: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 28वां मुक़ाबला गत चैम्पियन इंग्लैंड और ओमान के बीच एंटिगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. जिसमे इंग्लैंड ने ओमान की धज्जियां उड़ाते हुए आठ विकेट से जीत लिया। इंग्लैंड के लिए टी20 वर्ल्ड कप में बने रहने के लिए यह ‘करो या मरो’ मुक़ाबला था। इंग्लैंड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए इसे मात्र 3.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान से मैच अपने नाम कर लिया।
इग्लेंड ने 3.1 ओवर में हासिल किया लक्ष्य
ओमान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने मात्र 47 रनों को लक्ष्य रखा। जवाब में इंग्लैंड ने कप्तान जोस बटलर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत इस लक्ष्य को दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। बटलर ने मात्र आठ गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 24 रन की बेहतरीन पारी खेली। उनके अलावा फिलिप सॉल्ट ने तीन गेंद में दो छक्के की मदद से 12 रन और विल जैक्स सात गेंद में पांच रन का योगदान दिया। विकेट कीपर जॉनी बेयरस्टो दो गेंद में दो चौके की मदद से आठ रन बनाकर नाबाद लोटे। ओमान की ओर से बिलाल खान और कलीमुल्लाह को एक-एक सफलता हासिल हुई।
ओमान की टीम 46 रन पर ढेर
ओमान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 13.2 ओवर में मात्र 47 रन पर ढेर हो गई। टीम की ओर से प्रतीक अठावले पांच रन, कश्यप नौ रन, कप्तान आकिब इलियास आठ रन, जीशान मकसूद एक रन, खालिद कैल एक रन, अयान खान एक रन, शोएब खान सबसे ज्यादा 11 रन, मेहरान खान शून्य, फयाद बट दो रन और कलीमुल्लाह पांच रन बनाकर पवैलियन लौट गए। इंग्लैंड की ओर से आदिल रशीद को चार तथा जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड को तीन-तीन सफलता प्राप्त हुई।
इंग्लैंड की उम्मीदे बरकरार
इंग्लैंड का ओमान पर आठ विकेटों की बड़ी जीत के बाद नेट रन रेट +3.081 हो गया है। अब इंग्लिश टीम का नेट रन रेट स्कॉटलैंड (+2.164) से काफी ज्यादा बेहतर हो गया है। इंग्लैंड की टीम को अब नामीबिया के खिलाफ केवल जीत हासिल करनी है और साथ ही स्कॉटलैंड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार जाये इसके लिए भी दुआं करनी होगी।