IML 2025: शेन वॉटसन की आंधी में उड़े सचिन के धुरंधर, ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने 95 रनों से दी करारी शिकस्त

🎧 Listen in Audio
0:00

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के 9वें मुकाबले में इंडिया मास्टर्स को ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के खिलाफ 95 रनों की करारी हार झेलनी पड़ी। 5 मार्च को वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया मास्टर्स टीम के विजय रथ पर ब्रेक लग गया।

स्पोर्ट्स न्यूज़: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के 9वें मुकाबले में इंडिया मास्टर्स को ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के खिलाफ 95 रनों की करारी हार झेलनी पड़ी। 5 मार्च को वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया मास्टर्स टीम के विजय रथ पर ब्रेक लग गया। इससे पहले टीम लगातार तीन मुकाबले जीत चुकी थी, लेकिन इस बार शेन वॉटसन की आंधी ने सचिन के धुरंधरों को पूरी तरह पस्त कर दिया।

बेन डंक और शेन वॉटसन ने मचाई धूम

ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज एक विकेट खोकर 269 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया। शॉन मार्श (22) के जल्दी आउट होने के बाद शेन वॉटसन और बेन डंक ने मिलकर इंडिया मास्टर्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। शेन वॉटसन ने 52 गेंदों में 110 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल थे।

बेन डंक ने भी 53 गेंदों में 132 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 10 छक्के शामिल थे। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे और इंडिया मास्टर्स के गेंदबाजों के लिए कोई मौका नहीं छोड़ा।

सचिन की कोशिश नाकाम, बल्लेबाजों ने किया निराश

269 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया मास्टर्स की टीम शुरुआत से ही दबाव में दिखी। हालांकि, कप्तान सचिन तेंदुलकर ने 33 गेंदों में 64 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की कोशिश की। लेकिन उनके आउट होते ही इंडिया मास्टर्स का मध्यक्रम पूरी तरह से धराशायी हो गया।

नमन ओझा ने 19 रन,
इरफान पठान ने 11 रन,
यूसुफ पठान ने 15 रन,
पवन नेगी ने 14 रन,
राहुल शर्मा ने 18 रन बनाए।

सचिन के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका और पूरी टीम 20 ओवर में 172 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस हार के बाद इंडिया मास्टर्स को अपनी गलतियों से सीखकर अगले मुकाबलों में दमदार वापसी करनी होगी। 

Leave a comment