IML 2025: वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका मास्टर्स की टक्कर आज, जानें कहां देखें लाइव मैच

🎧 Listen in Audio
0:00

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) 2025 में आज क्रिकेट प्रेमियों को एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। टूर्नामेंट के 14वें मैच में वेस्टइंडीज मास्टर्स और साउथ अफ्रीका मास्टर्स की टीमें आमने-सामने होंगी। 

स्पोर्ट्स न्यूज़: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में आज वेस्टइंडीज मास्टर्स और साउथ अफ्रीका मास्टर्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट का 14वां मैच है और दोनों टीमों के लिए लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला होगा। वेस्टइंडीज की टीम इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी, जबकि साउथ अफ्रीका के लिए प्लेऑफ में पहुंचना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है। 

हालांकि, वे अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए मैदान में उतरेंगे। इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट भारत में स्पोर्ट्स 18 और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि मोबाइल यूजर्स इसे JioCinema और Disney+ Hotstar ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए देख सकते हैं।

WI Masters vs SA Masters: टीमों की स्थिति

वेस्टइंडीज मास्टर्स की कप्तानी महान बल्लेबाज ब्रायन लारा कर रहे हैं। टीम ने अब तक 4 मुकाबलों में 2 में जीत हासिल की है, जबकि 2 में हार का सामना करना पड़ा है। 4 अंकों के साथ वेस्टइंडीज इस वक्त अंक तालिका में चौथे स्थान पर है और अगर वह आज जीत दर्ज कर लेती है, तो प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर सकती है।

वहीं, साउथ अफ्रीका मास्टर्स की कमान दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस के हाथों में है। हालांकि, टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। अब तक खेले गए 4 मैचों में उसे सिर्फ 1 में ही जीत मिली है, जबकि 3 मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी। साउथ अफ्रीका के सिर्फ 2 अंक हैं और खराब नेट रन रेट (-3.085) के कारण टीम का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग नामुमकिन नजर आ रहा है।

मैच का वेन्यू और टाइमिंग

तारीख: 11 मार्च 2025
वेन्यू: शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर
समय: शाम 7:30 बजे से

WI Masters vs SA Masters: कहां देखें लाइव मैच?

लाइव टेलीकास्ट: यह मैच कलर्स सिनेप्लेक्स और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स चैनलों पर प्रसारित होगा।
लाइव स्ट्रीमिंग: मोबाइल और लैपटॉप यूजर्स के लिए इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

WI Masters vs SA Masters की टीम 

वेस्टइंडीज मास्टर्स टीम: ड्वेन स्मिथ, विलियम पर्किन्स (विकेटकीपर), लेंडल सिमंस, जोनाथन कार्टर, किर्क एडवर्ड्स, एशले नर्स, नरसिंह देवनारायण, ब्रायन लारा (कप्तान), जेरोम टेलर, टीनो बेस्ट, सुलेमान बेन, चैडविक वाल्टन, रवि रामपॉल, दिनेश रामदीन, फिडेल एडवर्ड्स और क्रिस गेल।

दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स टीम: हेनरी डेविड्स, हाशिम अमला, रिचर्ड लेवी, अल्विरो पीटरसन, डेन विलास (विकेटकीपर), जैक कैलिस (कप्तान), रयान मैकलारेन, जोंटी रोड्स, वर्नोन फिलेंडर, थांडी तशबालाला, गार्नेट क्रुगर, जीन-पॉल डुमिनी, मखाया एंटिनी, जैक्स रूडोल्फ, मोर्ने वैन विक, फरहान बेहार्डियन और एडी लेई।

Leave a comment
 

Latest Columbus News