Columbus

IND vs AUS: नीतीश रेड्डी ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में कर दिया बड़ा करिश्मा, दमदार शतक से लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

IND vs AUS: नीतीश रेड्डी ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में कर दिया बड़ा करिश्मा, दमदार शतक से लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी
Last Updated: 1 दिन पहले

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई और टीम इंडिया को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला। 

स्पोर्ट्स न्यूज़: मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी ने असाधारण प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया। महज चौथा टेस्ट खेल रहे रेड्डी ने 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर शतक जड़कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। यह शतक बेहद चुनौतीपूर्ण समय पर आया, जब टीम इंडिया ने 191 रन पर अपने 6 विकेट गंवा दिए थे और संकट में थी।

रेड्डी ने पहले रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर टीम को 200 के पार पहुंचाया और उनके आउट होने के बाद वाशिंगटन सुंदर के साथ शानदार साझेदारी की। रेड्डी और सुंदर के बीच 127 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई, जिसने भारतीय पारी को स्थिरता प्रदान की और स्कोर 300 के पार पहुंचाया। रेड्डी का यह शतक न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि है बल्कि टीम इंडिया के लिए भी संकटमोचक साबित हुआ।

नीतीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर के बीच रिकॉर्ड साझेदारी 

मेलबर्न टेस्ट में तीसरे दिन नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने 8वें विकेट के लिए ऐतिहासिक साझेदारी की, जो ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के लिए इस क्रम पर दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी बन गई। दोनों ने 127 रनों की साझेदारी कर अनिल कुंबले और हरभजन सिंह का 2008 एडिलेड टेस्ट में 107 रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। सुंदर ने शानदार अर्धशतक बनाते हुए 50 रन बनाए, लेकिन नाथन लियोन का शिकार बन गए। उनके आउट होने के कुछ देर बाद ही नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने करियर का पहला टेस्ट शतक पूरा किया। दिन का खेल खत्म होने तक रेड्डी 105 रन पर नाबाद थे। 

यह पारी विशेष रूप से महत्वपूर्ण रही क्योंकि 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की धरती पर यह किसी भारतीय खिलाड़ी का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। रेड्डी ने इस मामले में अनिल कुंबले को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2008 के एडिलेड टेस्ट में 87 रनों की पारी खेली थी। 
* 129 रन- सचिन तेंदुलकर - हरभजन सिंह, सिडनी (2008)
* 127 रन- नीतीश कुमार रेड्डी - वाशिंगटन सुंदर, मेलबर्न (2024)
* 107 रन- अनिल कुंबले - हरभजन सिंह, एडिलेड (2008)

ऑस्ट्रेलिया में नंबर 8 पर सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर बनाने वाले भारतीय खिलाडी 

* 105* रन - नीतीश कुमार रेड्डी - मेलबर्न, 2024
* 87 रन - अनिल कुंबले - एडिलेड, 2008
* 81 रन - रवींद्र जडेजा - सिडनी, 2019
* 67 रन - शार्दुल ठाकुर - ब्रिसबेन, 2021
* 64 रन - करसन घावरी - सिडनी, 1978

Leave a comment