Dublin

IPL 2025: पंजाब किंग्स को बड़ा झटका, तूफानी गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन टूर्नामेंट से बाहर

🎧 Listen in Audio
0:00

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ आज के अहम मुकाबले से पहले पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ लॉकी फर्ग्यूसन चोट के कारण आईपीएल 2025 के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं।

स्पोर्ट्स न्यूज़: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में पंजाब किंग्स की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। यह खबर पंजाब के लिए उस वक्त आई जब टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अहम मुकाबला खेलना है। चोट के चलते फर्ग्यूसन अब मैदान से दूर रहेंगे और टीम को उनके रिप्लेसमेंट की तलाश करनी होगी।

हैदराबाद के खिलाफ चोटिल हुए थे फर्ग्यूसन

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में फर्ग्यूसन को बाएं पैर के कूल्हे के नीचे की तरफ़ मांसपेशियों में चोट लग गई थी। वह अपना ओवर पूरा भी नहीं कर पाए और मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद उन्हें मैच में दोबारा नहीं देखा गया। पंजाब किंग्स के गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स ने पुष्टि की कि फर्ग्यूसन टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और उनकी वापसी की संभावना ना के बराबर है। जेम्स होप्स ने कहा, 'लॉकी फर्ग्यूसन की चोट गंभीर है। वह अनिश्चितकाल के लिए बाहर हो गए हैं और मौजूदा सीजन में उनकी वापसी संभव नहीं दिखती।'

IPL 2025 में अब तक का प्रदर्शन

फर्ग्यूसन ने इस सीजन पंजाब किंग्स के लिए 4 मैच खेले, जिसमें उन्होंने कुल 5 विकेट चटकाए। उन्होंने 68 गेंदें फेंकीं और 104 रन खर्च किए, उनकी इकॉनमी 9.18 की रही। हालांकि, उनके द्वारा डाले गए तेज़ और सटीक स्पेल्स ने विपक्षी बल्लेबाजों को दबाव में जरूर रखा। लॉकी फर्ग्यूसन 2017 से अब तक कुल 49 IPL मैचों में हिस्सा ले चुके हैं और 51 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/28 रहा है। वे IPL इतिहास में सबसे तेज गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों में दूसरे नंबर पर हैं, जब उन्होंने गुजरात टाइटंस की ओर से 157.3 kmph की रफ्तार से गेंद डाली थी।

कौन भर सकता है खाली जगह?

पंजाब किंग्स के लिए यह चोट सिर्फ एक खिलाड़ी की नहीं, बल्कि रणनीति और संतुलन का नुकसान है। कप्तान श्रेयस अय्यर खुद फर्ग्यूसन को अपनी प्लानिंग का अहम हिस्सा मानते थे। उनके आउट होने से डेथ ओवर्स में विकल्प सीमित हो गए हैं और टीम को अब अपने गेंदबाजी विभाग में मजबूती लाने के लिए नए विकल्पों को आजमाना होगा।

अब बड़ा सवाल यह है कि पंजाब किंग्स उनकी जगह किसे टीम में शामिल करेगा? क्या वे किसी घरेलू खिलाड़ी को मौका देंगे या फिर रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी विदेशी गेंदबाज को लाने की तैयारी करेंगे? आने वाले दिनों में इस पर भी निर्णय लिया जाएगा।

Leave a comment