Dublin

IPL: ईशान किशन के डेब्यू शतक से चमकी हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हराया

🎧 Listen in Audio
0:00

IPL 2025 के दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हराकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 286 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बन गया। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवरों में 242 रन ही बना सकी।

ईशान किशन का डेब्यू IPL शतक

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनका यह निर्णय SRH के विस्फोटक बल्लेबाजों के सामने गलत साबित हुआ। सनराइजर्स की ओर से ईशान किशन ने अपने डेब्यू मुकाबले में धमाकेदार शतक जड़ा। उन्होंने 45 गेंदों पर 106 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 6 छक्के शामिल थे। यह ईशान के IPL करियर का पहला शतक भी था।

इसके अलावा, ट्रैविस हेड ने 31 गेंदों में 67 रनों की धुआंधार पारी खेली, जबकि हेनरिक क्लासेन (34 रन, 14 गेंद), नीतीश रेड्डी (30 रन, 15 गेंद) और अनिकेत वर्मा (7 रन) ने भी उपयोगी योगदान दिया। राजस्थान के लिए तुषार देशपांडे ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए, जबकि महेश तीक्ष्णा को दो और संदीप शर्मा को एक सफलता मिली। जोफ्रा आर्चर के लिए दिन बेहद खराब रहा, उन्होंने 4 ओवरों में 76 रन लुटा दिए।

राजस्थान के बल्लेबाजों ने की भरपूर कोशिश

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को शुरुआत में ही झटके लगे। दूसरे ओवर में यशस्वी जायसवाल (1) और कप्तान रियान पराग (4) के आउट होते ही टीम दबाव में आ गई। इसके बाद संजू सैमसन (68 रन, 40 गेंद) और ध्रुव जुरेल (57 रन, 35 गेंद) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को संभाला और चौथे विकेट के लिए 111 रनों की साझेदारी की। हालांकि, उनके आउट होने के बाद राजस्थान की पारी फिर से लड़खड़ा गई।

शिमरन हेटमायर (42 रन, 23 गेंद) और शुभम दुबे (34 रन, 11 गेंद) ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाए, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। SRH की ओर से भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और वाशिंगटन सुंदर ने प्रभावी गेंदबाजी की, जिससे राजस्थान को 44 रनों से हार का सामना करना पड़ा।सनराइजर्स हैदराबाद ने इस जीत के साथ अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है और वे आने वाले मुकाबलों में भी अपनी आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखना चाहेंगे। वहीं, राजस्थान रॉयल्स को अपनी गेंदबाजी पर काम करने की जरूरत है, खासकर डेथ ओवर्स में, जहां उन्होंने काफी रन लुटाए।

Leave a comment