झुंझुनूं : नॉर्थ वेस्ट जोन इंटर- University Tournament के लिए श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी की क्रिकेट टीम का चयन, 29 जनवरी से शुरू होगा टूर्नामेंट

झुंझुनूं : नॉर्थ वेस्ट जोन इंटर- University Tournament के लिए श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी की क्रिकेट टीम का चयन, 29 जनवरी से शुरू होगा टूर्नामेंट
subkuz.com
Last Updated: 06 फरवरी 2024

झुंझुनूं में 29 जनवरी से शुरू होने वाली नॉर्थ वेस्ट जोन इंटर University Cricket Tournament के लिए श्री जेजेटी युनिवर्सिटी की क्रिकेट टीम का ट्रायल (trial) हुआ, जिसमें चयन कमेटी के सदस्यों द्वारा 23 खिलाड़ियों का Camp के लिए चयन किया। बताया है कि 28 जनवरी तक चलने वाले Camp की कमान शारीरिक शिक्षा विभाग के प्राचार्य डॉ. मनोज गोयल को सौंपी गई है। युनिवर्सिटी चेयरपर्सन (chairperson) डॉ. विनोद टीबड़ेवाला और प्रेजिडेंट (President) डॉ. देवेन्द्र सिंह ढुल ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

श्री जेजेटी युनिवर्सिटी के खेल निदेशक (sports director) डॉ.अरूण कुमार ने subkuz.com को बताया कि 29 जनवरी से नॉर्थ जोन इंटर-University Cricket Tournament का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए श्री जेजेटी युनिवर्सिटी की क्रिकेट टीम का चयन करने के लिए ट्रायल मैच (trial match) का आयोजन किया गया। युनिवर्सिटी क्रिकेट टीम की चयन कमेटी के संयोजक डॉ.अनिल कडवासरा, .डॉ. मनोज गोयल, डॉ. इकराम कुरेशी, कपिल जानू द्वारा 23  खिलाड़ियों का यूनिवर्सिटी कैम्प के लिए चयन किया गया। इस दौरान CA मनीष अग्रवाल, डॉ. कमलचंद सैनी, रजिस्ट्रार पंजीयक (Registrar) अधिकारी  डॉ. अजीत कस्वा, मुख्य वित्त अधिकारी डॉ.अमन गुप्ता, पीआरओ डॉ. रामनिवास सोनी सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Leave a comment