क्रिकेट: IPL (Indian Premier League) का 17वां सीजन 22 मार्च से होगा शुरू, फाइनल मुकाबला 26 मई, WPL की तारीख भी तय
भारत में आईपीएल (IPL) 2024 का आयोजन 22 मार्च से 26 मई के बीच किया जायेगा। 2008 से शुरू हुए IPL का इस बार 17वां सीजन होगा। आईपीएल (IPL) से पहले महिला प्रीमियम लीग का आयोजन किया जाएगा, जिसके मुकाबले 22 फरवरी से 17 मार्च के बीच खेले जाएंगे। subkuz.com को इन तारीखों की जानकारी एक रिपोर्ट के माध्यम से मिली है।
क्रिकेट रिपोर्ट के मुताबिक BCCI ने IPL 2024 के लिए तारीखें फाइनल कर ली हैं। इसके अनुसार 22 मार्च को Opening match खेला जाएगा और इस Tournament का फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा। लेकिन अभी तक इस शेड्यूल (schedule) पर अंतिम मोहर लगनी बाकि है। अगर आईपीएल (IPL) की यहं तारीख निश्चित हुई तो टी20 वर्ल्ड कप के महज पांच दिन पहले ही यह Tournament पूरा होगा। टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 1 जून से वेस्टइंडीज और USA में होगा।
लोकसभा चुनाव का होगा असर
IPL 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होगी और उसी दौरान भारत में लोकसभा चुनाव भी होने हैं। अलग-अलग चरणों में शुरू होने वाले यह चुनाव मार्च से शुरू होकर मई महीने तक चलेंगे। इसलिए, BCCI को आईपीएल ( IPL ) की तारीखों को लेकर सरकार से बात कर लेनी चाहिए। क्योंकि इससे पहले 2009 और 2014 में आम चुनाव के कारण IPL को भारत से बाहर शिफ्ट किया था। वैसे 2019 में आईपीएल( IPL ) को शिफ्ट करने की नौबत नहीं आई। इस साल भी IPL भारत में ही आयोजित होने की पूरी-पूरी संभावना हैं।