IND vs SL Match: टी20 के बाद वनडे सीरीज पर भी होगी भारत की नजर, आंकड़ों के हिसाब से भारत का पलड़ा भारी, इंडिया और श्रीलंका Head To Head

IND vs SL Match: टी20 के बाद वनडे सीरीज पर भी होगी भारत की नजर, आंकड़ों के हिसाब से भारत का पलड़ा भारी, इंडिया और श्रीलंका Head To Head
Last Updated: 02 अगस्त 2024

IND vs SL Match: टी20 के बाद वनडे सीरीज पर भी होगी भारत की नजर, आंकड़ों के हिसाब से भारत का पलड़ा भारी, इंडिया और श्रीलंका Head To Head

टी20 सीरीज क्लीनस्वीप करने के बाद भारत की नजर श्रीलंका के खिलाफ खेली जानें वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज पर होगी। इस सीरीज की शुरुआत शुक्रवार (2 अगस्) से होगी। सीरीज का पहला मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगा। दोनों टीमों के आंकड़ों पर नजर डालें तो भारतीय टीम का पलड़ा काफी भारी लग रहा हैं।

स्पोर्ट्स न्यूज़: टी20 सीरीज में क्लीनस्वीप करने के बाद भारत श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए उतरेगी। इस सीरीज की शुरुआत शुक्रवार (2 अगस्) से होगी। बता दें सीरीज का पहला मुकबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम ने श्रीलंका को टी20 सीरीज में बुरी तरह से मात दी। ऐसे में अब रोहित शर्मा भी वनडे में जीत के साथ नए हेड कोच गौतम गंभीर को तोहफा देंगे। दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड के आंकड़ों को देखें, तो भारतीय टीम का पलड़ा काफी भारी लग रहा हैं।

भारत के आंकड़े मजबूत

बता दें भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच अब तक कुल 246 वनडे मैच खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने 142 मैचों में जीत हासिल की हैं. वहीं श्रीलंका केवल 73 मैच ही जीत सकी है। दोनों टीमों के बीच अबतक केवल 2 वनडे मैच टाई हुए हैं। इसके अलावा अबतक कुल 17 मुकाबले ड्रॉ और 12 मुकाबले बेनतीजा साबित हुए हैं। इन आंकड़ों से साफ-साफ लगता है कि श्रीलंका के लिए भारत को हराना बहुत टेडी खीर (आसान नहीं) हैं।

भारत और श्रीलंका वनडे मैच में आमने-सामने

कुल मुकाबले :-  246 मैच

भारत ने जीते :- 142 मैच

श्रीलंका ने जीते :-  73 मैच

टाई रहे:- 2 मैच

ड्रॉ रहे:-  17 मैच

बेनतीजा:- 12 मैच

श्रीलंका में दोनों टीमों का कैसा रहा प्रदर्शन?

* भारत और श्रीलंका के बीच श्रीलंकाई जमीं पर अब तक कुल 66 वनडे मुकाबले खेले गए हैं।

* इस दौरान भारतीय टीम ने कुल 32 और श्रीलंका ने 28 मैच में जीत हासिल की हैं।

* दोनों के बीच अबतक 6 मुकाबले बेनतीजा रहे।

* कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच अब तक 38 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं।

* इस दौरान भारतीय टीम ने 19 और श्रीलंका ने 16 मैचों में सफलता हासिल की हैं और 3 मुकाबले परिणाम रहित रहे।

भारत और श्रीलंका वनडे सीरीज का शेड्यूल

* पहला वनडे मैच : 2 अगस् (शुक्रवार) - आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो

* दूसरा वनडे मैच : 4 अगस् (रविवार) - आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो

* तीसरा वनडे मैच : 7 अगस् (बुधवार) - आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो

 

Leave a comment