पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला बुलावायो में खेला जाएगा। पाकिस्तान ने पहले टी20 मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। आज का मुकाबला पाकिस्तान के लिए सीरीज पर कब्जा करने का मौका होगा, जबकि जिम्बाब्वे के लिए यह मैच सीरीज में बराबरी हासिल करने की चुनौती लेकर आएगा।
स्पोर्ट्स न्यूज़: मेजबान जिम्बाब्वे और मेहमान पाकिस्तान के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज बुलावायो में खेला जाएगा। इस सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिम्बाब्वे को 57 रन से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली थी। अगर आज पाकिस्तान की टीम जीत दर्ज करती है, तो वह इस टी20 सीरीज पर कब्जा कर लेगी। इससे पहले पाकिस्तान ने वनडे सीरीज में भी जिम्बाब्वे को हराया था, जिससे उनके हौसले बुलंद हैं।
जिम्बाब्वे टीम की कप्तानी अनुभवी ऑलराउंडर सिकंदर रजा के हाथों में है, जबकि पाकिस्तान का नेतृत्व सलमान आघा कर रहे हैं। मेजबान टीम के लिए यह मुकाबला करो या मरो की स्थिति जैसा है, और वे सीरीज को बराबरी पर लाने के लिए पूरी ताकत झोंक देंगे। भारतीय समयानुसार मैच शाम 5:00 बजे शुरू होगा, और दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद हैं।
PAK vs ZIM हेड टू हेड रिकॉर्ड
आज जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज के दूसरे मैच से पहले दोनों टीमों के ऐतिहासिक रिकॉर्ड को देखते हुए पाकिस्तान का पलड़ा भारी नजर आता है। दोनों टीमों के बीच अब तक 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से पाकिस्तान ने 17 मैच जीते हैं। मौजूदा सीरीज का पहला मैच भी पाकिस्तान ने 57 रनों से जीता था। वहीं, जिम्बाब्वे अब तक सिर्फ 2 बार पाकिस्तान को हराने में सफल रहा है। खासतौर पर जिम्बाब्वे में दोनों टीमों के बीच हुए 12 मैचों में से पाकिस्तान ने 11 में जीत हासिल की है, जबकि जिम्बाब्वे अपने घरेलू मैदान पर सिर्फ एक बार पाकिस्तान को हरा सका हैं।
आज के मैच में पाकिस्तान की तरफ से फैंस की नजरें बल्लेबाज उस्मान खान, ओमेर यूसुफ, कप्तान सलमान आघा और पिछले मैच के हीरो तैयब ताहिर पर होंगी। गेंदबाजी में सुफियान मुकीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। वहीं, जिम्बाब्वे की टीम की उम्मीदें कप्तान सिकंदर रजा, ओपनर तदिवांशे मरुमनी, ऑलराउंडर रेयान बर्ल और गेंदबाज वेलिंगटन मसाकाद्जा पर टिकी हैं।
दूसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में आज पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच में पिच एक बार फिर अहम भूमिका निभा सकती है। इस मैदान की पिच पर सामान्यतः बल्लेबाजों का दबदबा रहता है, लेकिन हाल के मैचों में गेंदबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। वनडे सीरीज के दौरान इस पिच पर बड़ा स्कोर तभी देखने को मिला जब पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की। इसी तरह पहले टी20 में भी पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 166 रन बनाए, जबकि जिम्बाब्वे की टीम 108 रन पर सिमट गई। यह इंगित करता है कि टॉस का आज के मैच में महत्वपूर्ण असर हो सकता हैं।
पाकिस्तान और जिम्बाब्वे की टीम
पाकिस्तान की टीमः सलमान आगा (कप्तान), सईम अयूब, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, सुफियान मुकीम, हसीबुल्लाह खान (विकेटकीपर), अराफात मिन्हास, कासिम अकरम , आमेर जमाल, ओमैर यूसुफ, उस्मान खान (विकेटकीपर), तैयब ताहिर, अब्बास अफरीदी, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हसनैन, इरफान खान और जहांदाद खान।
जिम्बाब्वे की टीमः सिकंदर रजा (कप्तान), वेस्ली माधेवेरे, टिनोटेंडा मापोसा, ब्रायन बेनेट, रेयान बर्ल, डायोन मायर्स, ताशिंगा मुसेकिवा, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), ब्लेसिंग मुजारबानी, ट्रेवर ग्वांडू, ब्रैंडन मावुता, फराज अकरम, तदिवानाशे मारुमानी, वेलिंगटन मसाकाद्जा और रिचर्ड नगारवा।