SL vs AUS: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में नाथन लायन ने हासिल किया नया मुकाम, 550 विकेट लेने वाले बने 7वें गेंदबाज

🎧 Listen in Audio
0:00

नाथन लायन ने श्रीलंका के खिलाफ गॉल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपने टेस्ट करियर में 550 विकेट पूरे कर लिए। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह तीसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं। लायन से पहले यह मुकाम महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा और दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने हासिल किया था। 

स्पोर्ट्स न्यूज़: नाथन लायन ने श्रीलंका के खिलाफ गॉल स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के तीसरे दिन दिनेश चांडिमल का विकेट लेकर अपने टेस्ट करियर के 550 विकेट पूरे कर लिए। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ लायन टेस्ट क्रिकेट में 550 विकेट लेने वाले दुनिया के 7वें और ऑस्ट्रेलिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं।

लायन का यह प्रदर्शन श्रीलंका के खिलाफ निर्णायक साबित हो सकता है क्योंकि तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट खोकर 211 रन बना लिए थे और उनकी कुल बढ़त मात्र 54 रनों की थी। 

नाथन लायन ने टेस्ट क्रिकेट में लिए 550 विकेट

नाथन लायन ने श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट में दिनेश चांडिमल का विकेट लेकर अपने टेस्ट करियर के 550 विकेट पूरे किए और ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मील के पत्थर तक पहुंचने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए। उनसे पहले यह उपलब्धि महान स्पिनर शेन वॉर्न (708 विकेट) और तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा (563 विकेट) ने हासिल की थी। लायन ने यह मुकाम अपने 136वें टेस्ट मैच में हासिल किया।

लायन टेस्ट क्रिकेट में 24 बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। मौजूदा समय में वह सक्रिय खिलाड़ियों में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। लायन की इस कामयाबी ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाजों की सूची में शुमार कर दिया हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

* मुथैया मुरलीधरन - 800 विकेट
* शेन वॉर्न - 708 विकेट
* जेम्स एंडरसन - 704 विकेट
* अनिल कुंबले - 619 विकेट
* स्टुअर्ट ब्रॉड - 604 विकेट
* ग्लेन मैक्ग्रा - 563 विकेट
* नाथन लायन - 552 विकेट*

Leave a comment