छत्तीसगढ़ के बीजापुर-नारायणपुर सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 12 नक्सली मारे गए। मौके से ऑटोमैटिक हथियार बरामद, मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना।
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बीजापुर और नारायणपुर से लगी महाराष्ट्र की सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान 12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई है। अधिकारियों के मुताबिक, मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।
ऑटोमैटिक हथियार बरामद
मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में ऑटोमैटिक हथियार बरामद किए हैं। यह मुठभेड़ बीजापुर के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र स्थित नेशनल पार्क इलाके में हुई, जहां महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सीमा लगती है।
सुबह से जारी है मुठभेड़
सूत्रों के अनुसार, डीआरजी बीजापुर, एसटीएफ और सी-60 के जवानों की टीम सुबह 8 बजे से लगातार नक्सलियों से मोर्चा ले रही है। अब तक 12 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।
नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर भेजे गए थे जवान
नेशनल पार्क क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद संयुक्त सुरक्षा बलों को मौके पर रवाना किया गया था। एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने बताया कि मुठभेड़ अब भी जारी है और कई नक्सलियों के शव घटनास्थल पर देखे गए हैं। हालांकि, उनकी सटीक संख्या की पुष्टि सुरक्षाबलों की वापसी के बाद ही की जाएगी।
इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन जारी
सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से इलाके में सक्रिय नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है। पूरे क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है और सुरक्षाबलों की पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है।
इस मुठभेड़ को लेकर सरकार और पुलिस प्रशासन जल्द ही विस्तृत जानकारी साझा कर सकता है। सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई को नक्सल विरोधी अभियान में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।