टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 46वां मुकाबला वेस्टइंडीज ने यूनाइटेड स्टेट्स अमेरिका (USA) को नौ विकेट से हराकर अपने नाम कर लिया। बारबाडोस में खेले गए इस मुकाबले में हार के साथ अमेरिका टीम लगभग सेमी फाइनल की रेस से बाहर हो गई हैं।
स्पोर्ट्स: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 46वें मुकाबले में 22 जून को यूनाइटेड स्टेट्स को वेस्टइंडीज के खिलाफ नौ विकेट से हार झेलनी पड़ी। बारबाडोस में खेले गए इस मैच में दमदार प्रदर्शन के दम पर मेजबान टीम वेस्टइंडीज ने 10.5 ओवर में 9 विकेट से जीत हासिल की. यूएसए के खिलाफ बड़ी जीत के साथ ही वेस्टइंडीज की सेमी फाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार है. वहीं यूएसए की टीम 'सुपर 8' में लगातार दूसरी शिकस्त के बाद लगभग सेमी फाइनल की रेस से बाहर हो गई हैं।
वेस्टइंडीज ने 9 विकेट से जीता मैच
यूएसए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के सामने 129 रनों का लक्ष्य रखा. इस लक्ष्य को मेजबान देश वेस्टइंडीज ने 10.5 ओवरों में मात्र 1 विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया. टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए शाई होप शानदार फॉर्म में नजर आए. हॉप ने मात्र 39 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और आठ छक्के की मदद से ताबड़तोड़ नाबाद 82 रन बनाए। इस दौरान उनका 210.26 का स्ट्राइक रेट रहा। होप के अलावा कैरेबियन बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 12 गेंद में नाबाद 27 रन की शानदार पारी खेली। जॉनसन चार्ल्स 13 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हुए।
128 रन पर सिमटी यूएसए की टीम
बारबाडोस में टॉस हरने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएसए की पूरी टीम 19.5 ओवरों में मात्र 128 रन पर सिमट गई. मैच के दौरान यूएसए के बल्लेबाज रन बनाने के लिए कैरेबियन गेंदबाजों के सामने जूझते हुए नजर आए. टीम के लिए एंड्रीज गौस एक मात्र ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने 16 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 1 छक्का की मदद से 29 रन की पारी खेली। इनके अलावा सभी बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए।
रसेल और चेस ने गेंद से बरपाया कहर
यूएसए के खिलाफ वेस्टइंडीज के गेंदबाज आंद्रे रसेल और रोस्टन चेस ने कहर बरसाया। दोनों गेंदबाजों ने तीन-तीन सफलता हासिल की. आंद्रे रसेल ने स्टीवन टेलर (2), शैडली वैन शल्कविक (18) और सौरभ नेत्रवलकर (0) का विकेट चटकाया। वहीं रोस्टन चेस ने आरोन जोन्स (11), कोरी एंडरसन (7) और हरमीत सिंह (0) को अपना शिकार बनाया। इनके अलावा अल्जारी जोसेफ को दो और गुडाकेश मोटी को एक सफलता हासिल हुई।
आज के मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11
यूनाइटेड स्टेट्स (USA): स्टीवन टेलर, एंड्रीज गौस (विकेट कीपर), नितीश कुमार, आरोन जोन्स (कप्तान), कोरी एंडरसन, मिलिंद कुमार, हरमीत सिंह, शैडली वैन शल्कविक, नोस्टुश केंजीगे, अली खान और सौरभ नेत्रवलकर।
वेस्टइंडीज: जॉनसन चार्ल्स, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेट कीपर), रोस्टन चेस, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोटी और ओबेद मैककॉय।