WPL 2025: RCB का सपना टूटा, तीन टीमों ने बनाई प्लेऑफ में जगह; दिल्ली और मुंबई के बीच हो सकती हैं फाइनल की जंग

🎧 Listen in Audio
0:00

वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के प्लेऑफ की तस्वीर अब पूरी तरह साफ हो गई है। रोमांचक मुकाबलों के बाद दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स ने प्लेऑफ में जगह बना ली हैं।

स्पोर्ट्स न्यूज़: वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के प्लेऑफ की तस्वीर अब पूरी तरह साफ हो गई है। रोमांचक मुकाबलों के बाद दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स ने प्लेऑफ में जगह बना ली है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और यूपी वॉरियर्स टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। शनिवार को खेले गए अहम मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने RCB को 12 रनों से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

RCB की हार ने तय की प्लेऑफ की टीमें

शनिवार को खेले गए मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए WPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर (225 रन) खड़ा किया। जवाब में RCB की टीम 213 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और इस हार के साथ ही उनका प्लेऑफ का सपना टूट गया। लगातार 5 हार झेलने के बाद RCB को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। इसी के साथ WPL 2025 के प्लेऑफ की तीनों टीमों की पुष्टि हो गई है।

कौनसी टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी?

WPL के नियमों के अनुसार, पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर रहने वाली टीम को सीधा फाइनल का टिकट मिलता है। फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स 10 अंकों के साथ टॉप पर है, लेकिन मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स अभी भी फाइनल में सीधे एंट्री पाने की रेस में हैं।

दिल्ली कैपिटल्स: 10 अंक (सारे मैच खेल चुकी)
गुजरात जायंट्स: 8 अंक (1 मैच बाकी)
मुंबई इंडियंस: 8 अंक (2 मैच बाकी)

अगर मुंबई इंडियंस अपने बचे हुए दोनों मैच जीत लेती है, तो वह 12 अंकों के साथ सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। अगर मुंबई एक भी मैच हार जाती है, तो दिल्ली कैपिटल्स फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी। दूसरी और तीसरी पोजिशन पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर मैच खेलेंगी, जिसकी विजेता टीम फाइनल में पहुंचेगी।

कैसे बदलेगा पॉइंट्स टेबल का समीकरण?

अभी WPL में 2 मुकाबले और खेले जाने बाकी हैं, जिनका पॉइंट्स टेबल पर सीधा असर पड़ेगा। अगर मुंबई अपने दोनों मैच जीत लेती है, तो दिल्ली और गुजरात का एलिमिनेटर में आमना-सामना होगा। अगर मुंबई एक या दोनों मैच हारती है, तो दिल्ली कैपिटल्स सीधे फाइनल में चली जाएगी। गुजरात जायंट्स को भी अपने आखिरी मैच में जीत दर्ज करनी होगी ताकि वह एलिमिनेटर में अपनी स्थिति मजबूत कर सके।

Leave a comment