ZIM vs AFG 1st Test Day 3: तीसरे दिन का खेल हुआ समाप्त, अफगानिस्तान ने जिंबाब्वे को दिया तगड़ा जवाब, रहमत शाह ने लगाई डबल सेंचुरी

ZIM vs AFG 1st Test Day 3: तीसरे दिन का खेल हुआ समाप्त, अफगानिस्तान ने जिंबाब्वे को दिया तगड़ा जवाब, रहमत शाह ने लगाई डबल सेंचुरी
Last Updated: 29 दिसंबर 2024

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अफगानिस्तान की टीम 125 ओवर में दो विकेट खोकर 425 रन बना चुकी है, और वह अब भी जिम्बाब्वे से 161 रन पीछे है। पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत निराशाजनक रही, क्योंकि टीम महज तीन रन के स्कोर पर पहला बड़ा झटका झेल चुकी थी। हालांकि, अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमत शाह ने नाबाद 231 रन बनाए।

स्पोर्ट्स न्यूज़: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक दो टेस्ट मुकाबले हो चुके हैं, और दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीते हैं, जिससे यह सीरीज बराबरी के स्तर पर रही है। यह रिकॉर्ड दोनों टीमों के बीच संतुलित प्रतिस्पर्धा को दर्शाता है। दोनों ही टीमें अपने-अपने तरीके से टेस्ट क्रिकेट में सुधार कर रही हैं, और आगामी सीरीज में यह देखना रोचक होगा कि कौन सी टीम बढ़त हासिल करती हैं। 

मैच में अफगानिस्तान ने बनाई मजबूत पकड़ 

तीसरे दिन के खेल के अंत तक अफगानिस्तान की टीम ने 125 ओवर में दो विकेट खोकर 425 रन बना लिए हैं। अब अफगानिस्तान की टीम जिम्बाब्वे से 161 रन पीछे है। पहली पारी में अफगानिस्तान का आगाज निराशाजनक था, जब महज तीन रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा। हालांकि, रहमत शाह ने धमाकेदार पारी खेली, और 416 गेंदों पर 231 रन बनाकर नाबाद हैं। 

उनके साथ हशमतुल्लाह शाहिदी भी नाबाद 141 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 361 रनों की शानदार साझेदारी हुई। इस बीच, जिम्बाब्वे की ओर से ट्रेवर ग्वांडू और ब्लेसिंग मुज़ारबानी ने एक-एक विकेट लेकर टीम को सफलता दिलाई। चौथे दिन के खेल में अफगानिस्तान की टीम अब अपनी पारी को और आगे बढ़ाने की कोशिश करेगी।

जिम्बाब्वे ने पहली पारी में बनाए 586 रन 

बॉक्सिंग डे टेस्ट में जिम्बाब्वे की टीम ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और टॉस जीतकर शानदार शुरुआत की। पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 43 रन जोड़े। इसके बाद जिम्बाब्वे की टीम ने अपनी पहली पारी में 135.2 ओवरों में 586 रन बनाए। जिम्बाब्वे की तरफ से शॉन विलियम्स ने सबसे ज्यादा 154 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 174 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्के लगाए। 

शॉन विलियम्स की शानदार पारी के अलावा ब्रायन बेनेट ने नाबाद 110 रन और कप्तान क्रेग एर्विन ने 104 रन बनाए। इन तीन बल्लेबाजों की उम्दा पारियों की बदौलत जिम्बाब्वे ने मजबूत स्कोर खड़ा किया। अफगानिस्तान की तरफ से नवीद जादरान ने पहले विकेट के रूप में सफलता दिलाई, जबकि एएम ग़ज़नफ़र ने तीन विकेट लेकर सबसे ज्यादा सफलता प्राप्त की। इसके अलावा नावेद ज़ादरान, ज़हीर खान और ज़िया-उर-रहमान ने दो-दो विकेट लिए, लेकिन फिर भी जिम्बाब्वे का स्कोर बहुत मजबूत साबित हुआ।

Leave a comment