जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट के पहले दिन बेहतरीन प्रदर्शन किया। शॉन विलियम्स ने 145* रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली, जिसकी बदौलत जिम्बाब्वे ने पहले दिन स्टंप्स तक 85 ओवर में 4 विकेट खोकर 363 रन बनाए।
स्पोर्ट्स न्यूज़: 38 वर्षीय शॉन विलियम्स ने अपनी यादगार शतकीय पारी (145*) के दम पर जिम्बाब्वे को अफगानिस्तान के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट के पहले दिन एक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। बुलावायो में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के पहले दिन जिम्बाब्वे ने 85 ओवर में 4 विकेट खोकर 363 रन बनाए। शॉन विलियम्स के साथ कप्तान क्रेग इरविन (56*) नाबाद रहे।
शॉन विलियम्स ने अपने करियर के 16वें टेस्ट मैच में यह पांचवां शतक जड़ा। खास बात यह है कि अफगानिस्तान के खिलाफ यह उनका तीसरा टेस्ट शतक है। इससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ भी एक-एक शतक जमाए थे।
शॉन विलियम्स का दमदार शतक
तकुदवनाशे काइतानो ने शॉन विलियम्स के साथ तीसरे विकेट के लिए 78 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की, जिसने जिम्बाब्वे की पारी को स्थिरता प्रदान की। इस साझेदारी को ज़हीर खान ने तोड़ा, जब काइतानो (46) को सेदीकुल्लाह के हाथों कैच आउट कराया। जिम्बाब्वे ने 200 रन का आंकड़ा पार करने के बाद अपनी चौथी विकेट भी खो दी, जब डियोन मायर्स (27) को एएम ग़ज़नफ़र ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। इसके बाद शॉन विलियम्स को कप्तान क्रेग इरविन का साथ मिला, और दोनों ने अफगानी गेंदबाजों को जमकर परेशान किया।
पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हो रही थी, और शॉन विलियम्स ने इस मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए अपने करियर का पांचवां शतक जमाया। उन्होंने 161 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 145 रन बनाए। दूसरी तरफ, कप्तान क्रेग इरविन ने भी संयमित बल्लेबाजी की और 94 गेंदों में 6 चौकों की मदद से नाबाद 56 रन बनाकर उनका बखूबी साथ दिया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक जिम्बाब्वे ने 85 ओवर में चार विकेट खोकर 363 रन बना लिए और अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
बेन करन की तूफानी पारी
जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इरविन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, और उनकी टीम ने पहले दिन शानदार प्रदर्शन किया। ओपनिंग करने आए जॉयलॉर्ड गंबी (9) और डेब्यूटेंट बेन करन (68) ने पहले विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी की। नवीद जदरान ने गंबी को अफसर जजई के हाथों कैच आउट कराकर अफगानिस्तान को पहली सफलता दिलाई।
डेब्यू कर रहे बेन करन ने अपने पहले ही टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी की और 74 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 68 रन बनाए। वह एएम ग़ज़नफ़र की गेंद पर आउट हुए। करन को तकुदवनाशे काइतानो (46) का अच्छा साथ मिला, और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की।