Malaysia Masters: पीवी सिंधू ने मलेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में ली एंट्री, चीन की 'हान यू' को हराकर जीत दर्ज की

Malaysia Masters: पीवी सिंधू ने मलेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में ली एंट्री, चीन की 'हान यू' को हराकर जीत दर्ज की
Last Updated: 24 मई 2024

ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु चोट से उबरने यानि ब्रेक के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए 'मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट' के सेमीफाइनल में एंट्री ले चुकी हैं। भारत की स्टार महिला शटलर पीवी सिंधू ने शीर्ष वरीय चीन की हान यू को कड़े मुकाबले में हराया।

PV Sindhu: भारत की स्टार महिला शटलर पीवी सिंधू ने ब्रेक के बाद शानदार वापसी करते हुए शुक्रवार (24 मई) को मलेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इसमें सिंधू ने शीर्ष वरीय चीन की हान यू को संघर्षपूर्ण मुकाबले में हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है।

दो बार की ओलंपिक मेडलिस् सिंधू ने कड़े मुकाबले में 'हान यू' को 21-13, 14-21, 21-12 से मात दी। इससे पहले टूर्नामेंट की 5वीं सीड सिंधु ने लास्ट बार 2022 सिंगापुर ओपन में ख़िताब जीता था।

सिंधु ने ब्रेक के बाद की शानदार वापसी

बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में लगी घुटने की चोट से उबरने के बाद शानदार वापसी करने वाली दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता 28 वर्षीय पीवी सिंधु बुधवार को यहां स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिलमोर को गेम में हराकर मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच चुकी है।

वहीं पीवी सिंधू ने चीन की हान यू को हराकर अपने करियर की 450वीं जीत रिकॉर्ड कर इतिहास रच दिया। बता दें कि पीवी सिंधू आधिकारिक रूप से भारत की सर्वश्रेष् शटलर बन गई हैं।

2022 में आखिरी ख़िताब जीता

मिली जानकारी के अनुसार विश् में 15वीं रैंकिंग वाली सिंधू का ध्यान BWF खिताब जीतने पर है, जो लास्ट बार उन्होंने 2022 में जीता था। बता दें कि वर्ल् नंबर-6 हान यू के खिलाफ इस मैच में सिंधू ने शानदार शुरुआत की और पहला गेम 21-13 से चीनी खिलाड़ी को मात देते हुए अपने पक्ष में किया। पहले गेम में सिंधू को हान यू को शिकस् देने में अधिक परेशानी नहीं हुई। इसके बाद चीनी शटलर ने दमदार वापसी की और दूसरे गेम में 14-21 के अंतर से जीत हासिल की।

सिंधू का अगला मुकाबला हेन युई से

हैदराबाद की 28 वर्षीय सिंधू पिछले साल अक्टूबर में लगी घुटने की चोट के बाद ब्रेक वापसी करते हुए शीर्ष फॉर्म हासिल करने में नाकाम रही हैं। बताया जा रहा है कि 5वीं वरीय सिंधू अगले दौर में शीर्ष वरीय हेन युई से मुकाबला करेंगी।

बता दें कि चीन की इस खिलाड़ी ने पिछले महीने निंग्बो में एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप में सिंधू को मात दी थी। वहीं 2022 में सिंगापुर ओपन का ख़िताब जीतने वाली सिंधू का दुनिया की छठे नंबर की खिलाड़ी के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा रहा है। रिकॉर्ड के अनुसार भारतीय खिलाड़ी ने हेन युई के खिलाफ अब तक 6 मुकाबलों में से पांच मुकाबले जीते हैं।

Leave a comment