युवाओं को विदेश भेजने के नाम पर हड़पे लाखो रुपए, एजेंट के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज, युवको को टूरिस्ट वीजा पर भेजा बुल्गारिया

युवाओं को विदेश भेजने के नाम पर हड़पे लाखो रुपए, एजेंट के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज, युवको को टूरिस्ट वीजा पर भेजा बुल्गारिया
subkuz.com
Last Updated: 05 फरवरी 2024

      युवाओं को विदेश भेजने के नाम पर हड़पे लाखो रुपए, एजेंट के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज, युवको को टूरिस्ट वीजा पर भेजा बुल्गारिया  

      सीकर के लक्ष्मणगढ़ से एक मामला सामने आया है कि एजेंट युवाओं को बुल्गारिया कंट्री के टूरिस्ट वीजा पर भेजने के नाम पर लाखो रुपए हड़प रहा है एजेंट ने दो युवको को बुल्गारिया भेजने के लिए फ्लाइट की टिकट और वीजा के लिए उनसे 5-5 लाख रुपए लिए. बताया गया है कि बुल्गारिया कंट्री जाने के बाद दोनों युवको को ढाई महीने से सैलरी नहीं मिली, जिससे परेशान होकर वापस इंडिया लौट आये. युवको द्वारा एजेंट को पैसे लौटाने के लिए कहां तो उसने मना कर दिया पीड़ित युवको ने एजेंट के खिलाफ थाने में दोखादड़ी का मामला दर्ज करवाया

 

      एजेंट ने ठगे युवको से लाखो रुपए

      जानकारी के अनुसार अशोक कुमार (30 वर्ष) और निक्सन गढ़वाल ( 29 वर्ष) दोनों सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के भुखरो के बास के रहने वाले थे दोनों युवको ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया, जिसमे बताया कि लक्ष्मणगढ़ निवासी एजेंट बनवारीलाल ने बुल्गारिया भेजने के नाम पर दोनों से टिकट और वीजा के लिए 10 लाख रुपए नकद लिए. जानकारी के अनुसार आरोपी एजेंट ने दोनों युवको को कहां कि बुल्गारिया की कंपनी में मजदूरों की शख्त जरुरत है और महीने की सैलेरी भी एक लाख रुपए है युवको ने बताया कि एजेंट ने बातों में उलझा कर बुल्गारिया कंट्री का वीजा और टिकट के लिए उनसे 5 - 5 लाख रुपए हड़प लिए. युवको ने बताया कि विदेश कंपनी में दो महीने काम करने के बाद भी सैलेरी नहीं मिली

      पैसे वापस करने के नाम पर दिया झूठा दिलासा

      अशोक ने कहां कि आरोपी बनवारीलाल से सम्पर्क किया और पैसे वापस करने को बोला तो उसने इंडिया आकर पैसे लेने को कहा. परेशान होकर युवको ने घर वालो से इंडिया आने के लिए टिकट के पैसे मंगवाएं दोनों युवक इंडिया आने के बाद एजेंट से मिले तो उसने 1 -1 लाख रुपए लौटा दिए और बाकि रुपयो के लिए कुछ समय माँगा. ठग बनवारीलाल से समय पूरा होने पर रुपए के लिए कहां तो उसने मना कर दिया. उसके बाद युवको ने पुलिस थाने में उसकी शिकायत दर्ज करवाई. जानकारी के अनुसार मामला दर्ज कर एएसआई धन्नालाल ने जांच शुरू कर दी है

Leave a comment