मणिपुर में हिंसा से तीन की मौत:इम्फाल में पैदा हुई तनाव की स्थिति:भीड़ ने रास्ता जाम किया

मणिपुर में हिंसा से तीन की मौत:इम्फाल में पैदा हुई तनाव की स्थिति:भीड़ ने रास्ता जाम किया
Last Updated: 05 अगस्त 2023

मणिपुर में सुरक्षा बल और मैतैई समुदाय के बिच करीब पिछले एक दिन से संघर्ष जारी है. इसी बिच एक दिन के भीतर तीन लोगो की मौत हो गई है. ये हिंसा टेराखोंगसांगबी कांगवे और थोरबुंग में हुई है. यह एरिया कुकी मैतैई के बिच का बोर्डेर है. जो बफर जॉन कहलाता है. 

मृतकों को पहचान युमनम जितेन मैतेई, युमनम पिशाक मैतेई, और युमनम प्रेमकुमार मेतेई की मौत हो गई है.मृतक लोग क्वाकटा लामलहाइ के स्थानीय लोग है. हिंसा भड़काने के लिए हमलावर बोर्डर क्रॉस करना चाह रहे थे. सुरक्षा बल ने जब इन्हे रोका तो, दोनों के बिच भयंकर मुठभेड़ हो गई. और दोनों तरफ से फायरिंग होने लगी. जिससे तीन लोगो की मौत हो गई है. ये खबर फैलते ही इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई.  जिससे गुस्साए लोगों ने रास्ता जाम कर दिया है. 

भीड़ ने कई हथियार लुटे

तीन अगस्त को दंगाई भीड़ ने दो थानों पर हमला कर दिया था. भीड़ ने मोइरंग थाने पर हमला कर 685 हथियार और करीब 20 हजार से जयदा कारतूस लूट लिए.  भीड़ द्वारा लुटे गए हथियारों में AK_47 हेंड गन, मोर्टार, कार्बाइन, हेंड ग्रेनेड, इन्सास राइफल्स, आदि हथियार थे. बिष्णुपुर के नारानसेना थाने पर हमला किया. लेकिन यहाँ से लुटे गए हथियारों की जानकारी सामने नहीं आई. 

मणिपुर में हिंसा के बाद से अबतक 4000 से ज्यादा हथियार और करीब एक लाख से अधिक गोलियां विभिन्न स्थानों, और थानों से लुटे गए.  

Leave a comment
 

Latest News