Dublin

एलेक्स हेल्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा:2022 टी-20 वर्ल्डकप में टीम का हिस्सा थे:IPL जैसी क्रिकेट पर फोकस करना चाहते है

🎧 Listen in Audio
0:00

इंग्लिश क्रिकेटर एलेक्स हेल्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास का एलान कर दिया है. एलेक्स हेल्स ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच पिछले साल नवम्बर में पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में खेला था. मीडिया के अनुसार हेल्स पिछले 9 महीने से टीम से बाहर चल रहे थे. उनके और ECB के बिच कॉन्ट्रैक्ट पर असमंजस चल रहा था. दुनियाभर की चकाचोंध और ज्यादा पैसे के कारण कई क्रिकेटर्स इंटरनेशनल मैचों को छोड़कर दुनियाभर की लीग खेलते है, जिनसे उन्हें मोटी रकम मिलती है. ऐसे कारणों से कई क्रिकेटर्स कम उम्र में ही सन्यास की घोषणा कर देते है. लिहाजा एलेक्स हेल्स का भी यही कारण लगता है. 

बांग्लादेश दौरे पर भी टी-20 सीरीज नहीं खेली

एलेक्स हेल्स पाकिस्तानी लीग में PSL के कॉन्ट्रेक्ट को पूरा करने के लिए बांग्लादेश दौरे पर इंग्लैंड टीम में शामिल नहीं हुए. इसी वजह से इंग्लैंड बोर्ड ने उन्हें टीम में जगह देने से मना कर दिया. केरेबियन लीग के कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ने के बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया. 

जॉनी बेयरस्टो की जगह इस साल टी-20 वर्ल्डकप में शामिल हुए थे

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को चोट के कारण वर्ल्डकप से बाहर होना पड़ा था. उनकी जगह टीम में एलेक्स हेल्स को शामिल किया गया था, एलेक्स हेल्स को जब टीम में मौका मिला तो, उन्होंने इस मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए टी-20 वर्ल्डकप में जबरदस्त बल्लेबाजी की थी.

Leave a comment