हिसार न्यूज़ : SAI में 7 फरवरी से एथलेटिक्स, बॉक्सिंग व कुश्ती के होंगे ट्रायल, देशभर के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
Haryana : साई (SAI : स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया) में 7 फरवरी से ट्रायल स्टार्ट (Start ) होने जा रहे हैं। इस ट्रायल में देश भर के प्रतिभागी खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखने पहुंचेंगे। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से एथलेटिक्स, बॉक्सिंग व कुश्ती के ट्रायल लिए जायेंगे। इसको लेकर अलग-अलग कोचों की Duty लगाई गई है। ट्रायल में भाग लेने के लिए आये खिलाड़ियों का आवासीय और गैर आवासीय स्कीम के तहत SAI में चयन किया जायेगा। आवासीय स्कीम में चयनित खिलाड़ियों को रहने के लिए हॉस्टल व खाने -पीने के साथ सभी प्रकार की सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जाएगी।
ट्रायल में चयन प्रक्रिया : मेरिट के आधार पर
subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार एथलेटिक्स के ट्रायल 7 से 9 फरवरी, बॉक्सिंग के 8 से 10 फरवरी और कुश्ती के 20 से 22 फरवरी तक ट्रायल लिए जायेंगे। खिलाड़ियों का चयन मेरिट लिस्ट (Merit List) के आधार पर किया जायेगा।
खिलाड़ियों के दस्तावेज और योग्यताएं
subkuz.com को बताया गया कि ट्रायल में 12 से 18 आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। बॉक्सिंग गेम में लड़कों का चयन आवासीय और गैर आवासीय तथा लड़कियों का चयन गैर आवासीय स्कीम के आधार पर किया जायेगा। इसके अलावा, एथलेटिक्स में लड़कों का चयन आवासीय और गैर आवासीय स्कीम के तहत होगा। कुश्ती में लड़के व लड़कियों का चयन आवासीय और गैर आवासीय स्कीम के तहत किया जायेगा। बताया गया कि इससे पहले भी जनवरी महीने में SAI (Sports Authority Of India) की ओर से 22 से 24 जनवरी तक ट्रायल लिए थे, जिस खिलाड़ी ने जनवरी में ट्रायल दिया था वह फिर से इस ट्रायल में भाग नहीं ले सकेंगे।
डाक्यूमेंट्स - आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, क्वालीफिकेशन के दस्तावेज, 4 पासपोर्ट साइज फोटो, मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट के साथ SAI में 07 फरवरी को ट्रायल लिए जायेंगे।
subkuz.com अपने पाठकों के सुझाव पर जल्द ही कमेंट बॉक्स की सुविधा लेकर आ रहा है, उसके बाद हमारे पाठक अपनी राय भी लिख सकेंगे। subkuz.com दुनियां का एक मात्र हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जो 151 छोटे-बड़े शहरों में लोकली उपलब्ध है, subkuz.com यूरोप की लोकल न्यूज़ हिंदी में आप तक पहुंचाता है, हिंदी को यूरोप और बाकि दुनियां में फैलाने में हमारा सहयोग करें और ज्यादा से ज्यादा subkuz.com को फैलाएं। अगर आप लिखने के शौक़ीन हैं और अपनी प्रतिभा को लोगों के बिच ले जाना चाहते है तो हमें अपनी रचना newsroom@subkuz.com पर भेज सकतें है।