PayTM : RBI ने लिया एक्शन, Paytm सर्विस को लेकर लोगों के कंफ्यूजिंग (confusing) सवाल, जानें क्या है इनका जवाब

PayTM : RBI ने लिया एक्शन, Paytm सर्विस को लेकर लोगों के कंफ्यूजिंग (confusing) सवाल, जानें क्या है इनका जवाब
subkuz.com
Last Updated: 11 फरवरी 2024

PayTM : RBI ने लिया एक्शन, Paytm सर्विस को लेकर लोगों के कंफ्यूजिंग (confusing) सवाल, जानें क्या है इनका जवाब 

देश की सेन्ट्रल बैंक RBI ने 31 जनवरी को बड़ा एक्शन लेते हुए Paytm की बैंकिंग सर्विस (Banking Service) को बंद करने का आदेश दिया। यह आदेश 29 फरवरी से लागु होने की घोषणा की गई है। जिसके तहत पेटीएम के बैंकिंग सर्विस (Paytm Banking Service) जैसे - Customer Account, वॉलेट, FASTag में डिपॉजिट (Deposit), और top-up सर्विस बंद हो जाएगी। साथ ही 15 मार्च तक नोडल अकाउंट को सेटल करने का निर्देश दिया गया।

आरबीआई के पेटीएम  पेमेंट बैंक (Paytm Payments Bank) पर एक्शन लेने के बाद लोगों के मन में अनेक सवाल खड़े हो रहे हैं। क्या QR Scan काम करेगा या नहीं ? FASTag कैसा होगा ? यूपीआई (UPI), Paytm के माध्यम से काम करती रहेगी या नहीं? इन सभी सवालों को लेकर हो रही कंफ्यूजन को दूर करने के लिए subkuz.com आपके सवालों का जवाब लेकर आया है।

 क्या बंद होगी FASTag सर्विस, QR code का क्या होगा?

जानकारी के अनुसार बताया गया कि पेटीएम की सर्विस को बंद कर दिया गया है। अगर सभी Paytm FASTag का यूज करते हैं तो 29 फरवरी के बाद यह सर्विस काम नहीं करेगी। जैसे कि Paytm से FASTag में डिपॉज़िट (Deposit) या रिचार्ज नहीं किया जा सकेगा। लेकिन किसी अन्य माध्यम द्वारा इसका उपयोग कर सकेंगे।

Paytm की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन (One97 Communication) के CEO विजय शेखर शर्मा ने कहा था कि Paytm app पेमेंट्स प्लेटफॉर्म सर्विस के तोर पर काम करता रहेगा। इसमें 29 फरवरी के बाद भी किसी अन्य bank account के UPI या QR कोड Scan करके भुगतान किया जा सकेगा। यदि कस्टमर का अकाउंट Paytm पेमेंट्स बैंक में है और QR कोड UPI  भी उसी बैंक से हैं तो 29 फरवरी के बाद पेमेंट नहीं कर पाएंगे। बताया गया कि Paytm Bank किसी दूसरे बैंक के साथ इस सर्विस को ट्रांसफर करने को लेकर समझौता करें तो कस्टमर इस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं।

 क्या हो पायेगा Paytm वॉलेट से रिचार्ज और निकल सकेंगे पैसे?

subkuz.com को मिली जानकारी के मुताबिक अगर Paytm वॉलेट और Paytm पेमेंट्स बैंक में पेमेंट पड़ा हुआ है तो इसे आप 15 मार्च तक निकाल सकते हैं। Paytm वॉलेट में 29 फरवरी के बाद पैसा ऐड नहीं कर सकेंगे।

15 मार्च तक वॉलेट का उपयोग किया जा सकता है मौजूदा समय में मोबाइल, DTH, रेंट, बिजली Bill और online shoping जैसे पेमेंट वॉलेट के जरिये क्या जा सकेगा। हालांकि इसके बाद UPI और अन्य माध्यम से पेमेंट किया जा सकेगा।

 

Leave a comment