अगर आप नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो यह मौका आपके लिए परफेक्ट हो सकता है। Google Pixel 8a पर Flipkart शानदार छूट दे रहा है, जिसमें HDFC कार्ड ऑफर और एक्सचेंज डील के जरिए बड़ी बचत की जा सकती है।
Flipkart पर Google Pixel 8a की बेस्ट डील
Google Pixel 8a की लॉन्चिंग कीमत 52,999 रुपये थी, लेकिन Flipkart पर यह अब सिर्फ 37,999 रुपये में उपलब्ध है। यानी इसमें 15,000 रुपये की सीधी छूट मिल रही है। इसके अलावा, HDFC क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर 3,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा। अगर आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करते हैं, तो अधिकतम 36,950 रुपये तक की छूट पाई जा सकती है, जिससे यह डिवाइस बेहद किफायती बन सकता है। हालांकि, एक्सचेंज वैल्यू फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगी।
Pixel 8a के दूसरे वेरिएंट पर भी छूट
Pixel 8a का 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट भी छूट के साथ मिल रहा है। इसे 59,999 रुपये के बजाय 44,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Google Pixel 8a के शानदार स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
• डिस्प्ले: 6.1-इंच का OLED डिस्प्ले, 2,000 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट
• प्रोसेसर: Google Tensor G3 चिप
• कैमरा: 64MP मेन + 13MP अल्ट्रावाइड कैमरा, 13MP सेल्फी कैमरा
• बैटरी: 4,492mAh की बैटरी
• AI फीचर्स: Best Take, Magic Editor, Audio Magic Eraser, Super Res Zoom (8x), Magic Eraser, Night Sight, और Photo Unblur
• अन्य फीचर्स: Circle to Search, Pixel Call Assist, और AI-पावर्ड Audio Emoji
Pixel 8a खरीदने का यह सही समय
Pixel 8a की यह डील उन यूजर्स के लिए शानदार है जो Google के प्रीमियम AI फीचर्स और बेहतरीन कैमरा क्वालिटी का अनुभव लेना चाहते हैं। अगर आप अपने फोन को अपग्रेड करने का सोच रहे हैं, तो Flipkart पर यह ऑफर आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है।