आजकल स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं। हम रोज़ाना WhatsApp, Instagram, Facebook और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ढेरों फोटो और वीडियो भेजते और रिसीव करते हैं। फोन में बढ़ती फाइलों के कारण स्टोरेज जल्दी भर जाता है, जिसे खाली करने के लिए हमें गैर-जरूरी फोटो और वीडियो डिलीट करने पड़ते हैं।
हालांकि, कई बार गलती से महत्वपूर्ण तस्वीरें या वीडियो भी हट जाते हैं, जिससे परेशानी हो सकती है।
अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको Android स्मार्टफोन में डिलीट हुई फोटोज और वीडियो को रिकवर करने के सबसे आसान तरीके बता रहे हैं।
सबसे पहले चेक करें Recently Deleted फोल्डर
अगर हाल ही में कोई फोटो या वीडियो डिलीट हुआ है, तो सबसे पहले गैलरी ऐप में मौजूद "Recently Deleted" फोल्डर को जरूर चेक करें। यह फीचर Samsung, Xiaomi, Vivo, Oppo समेत कई स्मार्टफोन ब्रांड्स में उपलब्ध होता है।
● इस फोल्डर में 30 दिनों तक डिलीट की गई मीडिया फाइल्स सेव रहती हैं।
● जिस फोटो या वीडियो को रिकवर करना चाहते हैं, उसे चुनें।
● फिर Restore ऑप्शन पर क्लिक करें।
● आपकी फोटो या वीडियो दोबारा गैलरी में सेव हो जाएगी।
Google Photos से भी कर सकते हैं रिकवर
अगर आप अपने फोन में Google Photos का इस्तेमाल करते हैं, तो वहां भी Trash फोल्डर में डिलीट हुई तस्वीरें और वीडियो 60 दिनों तक सेव रहती हैं। यहां से भी आप इन्हें आसानी से वापस ला सकते हैं।
● Google Photos ऐप खोलें।
● नीचे मौजूद "Library" विकल्प पर टैप करें और फिर "Trash" सेक्शन खोलें।
● अब उन फोटो या वीडियो को चुनें जिन्हें आप रिकवर करना चाहते हैं।
● Restore पर टैप करें और आपकी फाइल गैलरी में वापस आ जाएगी।
थर्ड-पार्टी ऐप्स की लें मदद
अगर आपकी फाइलें Google Photos या Recently Deleted फोल्डर में नहीं मिल रही हैं, तो आप कुछ थर्ड-पार्टी डेटा रिकवरी ऐप्स की मदद ले सकते हैं। ये ऐप्स आपके डिवाइस के स्टोरेज को स्कैन करके डिलीट हुई फाइल्स को रिकवर करने में मदद कर सकते हैं।
● DiskDigger Photo Recovery
● EaseUS MobiSaver
● Dr.Fone - Data Recovery
ध्यान दें: इन ऐप्स का उपयोग करने से पहले ध्यान रखें कि कई ऐप्स सीमित फ्री वर्जन देते हैं और कुछ रिकवरी के लिए पैसे भी चार्ज कर सकते हैं।
फ्यूचर में फोटोज डिलीट होने से कैसे बचाएं?
● Google Photos में Auto Backup ऑन रखें। इससे आपकी सभी तस्वीरें क्लाउड में सेव रहेंगी और गलती से डिलीट होने पर आप उन्हें आसानी से वापस पा सकेंगे।
● फोन की इंटरनल स्टोरेज के बजाय SD कार्ड का इस्तेमाल करें। इससे स्टोरेज फुल होने पर भी फाइल सुरक्षित रह सकती हैं।
● डिलीट करने से पहले हमेशा बैकअप लें। खासतौर पर महत्वपूर्ण तस्वीरों और वीडियो का क्लाउड स्टोरेज या लैपटॉप में बैकअप जरूर रखें।
समय रहते फोटोज को करें रिकवर
अगर आपने गलती से कोई फोटो या वीडियो डिलीट कर दिया है, तो उसे वापस पाना बेहद आसान है। बस आपको गैलरी ऐप या Google Photos के ट्रैश फोल्डर को तुरंत चेक करना होगा। लेकिन ध्यान रखें कि ये फाइलें सीमित समय (30 या 60 दिन) तक ही सेव रहती हैं, इसलिए देरी न करें और जल्दी से रिकवर कर लें।