Columbus

Motorola G86 का डिजाइन लीक: फ्लैट बॉडी और प्रीमियम लुक के साथ दमदार वापसी

🎧 Listen in Audio
0:00

Motorola G86 का कैमरा आइलैंड इस बार पहले से थोड़ा ज्यादा चौड़ा और उभरा हुआ नजर आ रहा है, जिससे फोन का लुक पहले से भी ज्यादा प्रीमियम और स्टाइलिश लगता है।

Motorola अपने नए स्मार्टफोन G सीरीज़ के अगले मॉडल Moto G86 को लॉन्च करने की तैयारी में है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस फोन को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन इसके रेंडर्स इंटरनेट पर लीक हो चुके हैं, जिससे फोन का लुक और डिजाइन सामने आ गया है। लीक हुई तस्वीरों से साफ हो गया है कि कंपनी इस बार कुछ बड़े विजुअल बदलाव लेकर आ रही है।

फ्लैट डिजाइन में नजर आया G86

Motorola G86 को लेकर जो रेंडर्स लीक हुए हैं, उन्हें डच पब्लिशर Nieuwe Mobiel ने साझा किया है। इन रेंडर्स के आधार पर कहा जा सकता है कि कंपनी ने इस बार अपने पिछले मॉडल Moto G85 के कर्व्ड डिजाइन को अलविदा कह दिया है और फ्लैट डिजाइन को अपनाया है। इससे फोन का लुक काफी हद तक प्रीमियम और ट्रेंडी लग रहा है, जैसा कि आजकल यूजर्स की पसंद बनता जा रहा है।

फोन के फ्रंट पैनल में फ्लैट डिस्प्ले देखने को मिलती है, जो पतले बेज़ल्स के साथ आती है। हालांकि बेज़ल्स की मोटाई Moto G85 जैसी ही है। फोन के राइट साइड में पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दिए गए हैं, जबकि लेफ्ट साइड में सिम ट्रे स्लॉट नजर आता है। टॉप में सेकेंडरी माइक्रोफोन होल भी दिया गया है। दिलचस्प बात यह है कि पावर बटन के नीचे एक छोटा सा होल भी दिख रहा है जो Moto G85 में नहीं था। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी कुछ नया फीचर शामिल करने की तैयारी में है।

कैमरा मॉड्यूल में भी दिखा बदलाव

Motorola G86 के रेंडर्स में जो सबसे बड़ा बदलाव नजर आता है, वह है इसका कैमरा आइलैंड। यह पहले के मुकाबले थोड़ा बड़ा और उभरा हुआ दिखाई दे रहा है। इससे फोन का लुक और भी प्रीमियम बन गया है। साथ ही बैक पैनल में वेगन लैदर जैसी फिनिशिंग भी दिखाई दे रही है, जो मिड-रेंज फोन को प्रीमियम टच देती है।

एक दिलचस्प बात यह है कि पावर बटन के नीचे एक और छोटा होल दिख रहा है, जो पिछले मॉडल Moto G85 में नहीं था। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद इसमें कोई नया सेंसर या माइक्रोफोन जोड़ा गया हो।

फीचर्स की अभी पुष्टि नहीं, लेकिन अनुमान Moto G85 से

Moto G86 के बारे में अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इसमें Moto G85 से मिलते-जुलते कई फीचर्स हो सकते हैं।

Moto G85 में 6.67 इंच की FHD+ कर्व्ड pOLED डिस्प्ले दी गई थी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करती थी। इसकी पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स थी, जो आउटडोर में भी बेहतरीन विजिबिलिटी देती थी। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि Moto G86 में भी इसी लेवल की या उससे बेहतर डिस्प्ले दी जा सकती है, हालांकि इस बार कर्व्ड के बजाय फ्लैट पैनल मिलेगा।

कैमरा की बात करें तो G85 में Sony LYT600 सेंसर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया था। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता था। यह सेटअप फोटोग्राफी के लिहाज से काफी अच्छा माना गया था। Motorola G86 में भी इसी के आस-पास का कैमरा सिस्टम देखने को मिल सकता है।

दमदार बैटरी और सॉफ्टवेयर सपोर्ट

Moto G85 में 5,000mAh की बैटरी दी गई थी जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती थी। साथ ही यह IP52 रेटिंग के साथ आता था, जिससे हल्की बारिश और धूल से बचाव होता था। Motorola G86 में भी इतनी ही बैटरी और चार्जिंग स्पीड की उम्मीद की जा रही है।

सॉफ्टवेयर की बात करें तो G85 में Android 14 आउट ऑफ द बॉक्स दिया गया था। G86 भी इसी वर्जन के साथ आ सकता है, या फिर अगर इसके लॉन्च में थोड़ा समय है तो Android 15 पर भी लॉन्च हो सकता है।

कब होगा लॉन्च?

फिलहाल Motorola G86 की लॉन्च डेट को लेकर कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन जिस तरह इसके रेंडर्स लीक हुए हैं, उससे साफ है कि कंपनी इसका अनावरण जल्द ही कर सकती है। संभावना है कि फोन सबसे पहले किसी सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट होगा और फिर लॉन्च से जुड़ी जानकारियां सामने आएंगी।

कीमत को लेकर अनुमान

Moto G85 की कीमत भारत में करीब 18,000 रुपये से शुरू होती है। G86 मिड-रेंज सेगमेंट का ही फोन होगा, लेकिन नए डिजाइन और हल्के अपग्रेड्स के साथ इसकी कीमत 20,000 से 22,000 रुपये के बीच हो सकती है। हालांकि इसकी सही कीमत लॉन्च के समय ही सामने आएगी।

Motorola G86 का लुक देखकर यह कहा जा सकता है कि कंपनी अब डिज़ाइन पर ज्यादा फोकस कर रही है। फ्लैट बॉडी, बड़ा कैमरा आइलैंड और प्रीमियम बैक फिनिश इसे आकर्षक बनाते हैं। मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में अगर यह फोन दमदार स्पेसिफिकेशंस के साथ आता है, तो यह ग्राहकों को जरूर लुभा सकता है।

Leave a comment