Google ने अपने वर्चुअल असिस्टेंट को लेकर बड़ा फैसला लिया है। कंपनी ने आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी है कि जल्द ही Google Assistant को बंद कर दिया जाएगा और उसकी जगह Gemini लेगा। यह बदलाव सिर्फ मोबाइल तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि अन्य स्मार्ट डिवाइसेस में भी लागू किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि यूजर्स अब अधिक पर्सनलाइज्ड और एडवांस्ड AI असिस्टेंट की मांग कर रहे हैं, जिसे पूरा करने के लिए यह कदम उठाया गया है।
Google Assistant की होगी विदाई
Google Assistant, जिसे 2016 में लॉन्च किया गया था, अब जल्द ही इतिहास का हिस्सा बनने वाला है। Google ने ऐलान किया है कि इस साल के अंत तक अधिकांश मोबाइल डिवाइसेस में Google Assistant की जगह Gemini लेगा। गूगल का कहना है कि असिस्टेंट एक बेहतरीन टेक्नोलॉजी थी, लेकिन समय के साथ यूजर्स की जरूरतें बदली हैं। नए बदलाव के तहत Google Assistant को रिटायर किया जाएगा और भविष्य में Gemini ही कंपनी का मुख्य AI असिस्टेंट होगा।
Gemini: अधिक एडवांस और AI-पावर्ड असिस्टेंट
Gemini एक एडवांस AI असिस्टेंट है, जिसे गूगल ने बेहतर लैंग्वेज अंडरस्टैंडिंग और रीजनिंग क्षमताओं के साथ विकसित किया है। कंपनी का दावा है कि लाखों यूजर्स पहले ही Google Assistant से Gemini पर स्विच कर चुके हैं और इसे अधिक उपयोगी मान रहे हैं। आने वाले महीनों में बाकी डिवाइसेस को भी इस नए असिस्टेंट पर माइग्रेट कर दिया जाएगा। साल के अंत तक अधिकांश मोबाइल डिवाइसेस में Google Assistant को एक्सेस नहीं किया जा सकेगा। हालांकि, 2GB से कम RAM और Android 10 या उससे पुराने वर्जन वाले डिवाइसेस पर Google Assistant पहले की तरह उपलब्ध रहेगा।
टेक्नोलॉजी में बढ़ रही कन्वर्सेशनल AI की मांग
टेक इंडस्ट्री में अब कन्वर्सेशनल और AI-ड्रिवन असिस्टेंट की मांग तेजी से बढ़ रही है। लोग सिर्फ बेसिक वॉयस कमांड देने के बजाय, अधिक स्मार्ट और इंटरैक्टिव असिस्टेंट की उम्मीद कर रहे हैं। हाल ही में Amazon ने भी अपने Alexa असिस्टेंट को अधिक कन्वर्सेशनल बनाने पर जोर दिया है। इसी दिशा में Google भी अपने असिस्टेंट को अपग्रेड कर रहा है।
Gemini से जुड़े अन्य डिवाइसेस भी होंगे अपग्रेड
Google का यह बदलाव सिर्फ मोबाइल डिवाइसेस तक सीमित नहीं रहेगा। कंपनी ने बताया है कि आने वाले समय में टैबलेट्स, स्मार्ट स्पीकर्स, कार, स्मार्ट टीवी और अन्य कनेक्टेड डिवाइसेस को भी Gemini से अपग्रेड किया जाएगा। यानी, भविष्य में Google की सभी स्मार्ट सेवाएं इसी नए AI असिस्टेंट के इर्द-गिर्द घूमेंगी।
Google का यह कदम टेक्नोलॉजी में तेजी से हो रहे बदलावों का संकेत देता है। कंपनी के इस फैसले से वर्चुअल असिस्टेंट सेगमेंट में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।