टीवी और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री आमना शरीफ छोटे पर्दे पर पहचान बनाने के बाद बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाई और अब वेब सीरीज के जरिए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी कमबैक कर रही हैं।
Aamna Sharif: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस आमना शरीफ की पर्सनल और प्रोफेशनल जर्नी पर एक नजर डालना दिलचस्प रहेगा। कॉलेज के दिनों में ही आमना को ब्रांड विज्ञापनों के ऑफर मिलने लगे थे। मॉडलिंग के दौरान उन्होंने अभिजीत भट्टाचार्य के पॉपुलर म्यूजिक वीडियो ‘चलने लगी हैं हवाएं’ में काम किया। इसी समय, टीवी इंडस्ट्री में भी उनका नाम उभरने लगा।
इस दौरान एकता कपूर अपने प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले नया शो ‘कहीं तो होगा’ बनाने जा रही थीं। आइए जानते हैं उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल जर्नी से जुड़ी कुछ खास बातें:
आमना शरीफ का कॉलेज में शुरू हुआ करियर
आमना शरीफ को कॉलेज के दौरान ही ब्रांड विज्ञापनों के ऑफर मिलने लगे थे। मॉडलिंग के दौरान उन्होंने अभिजीत भट्टाचार्य के पॉपुलर म्यूजिक वीडियो ‘चलने लगी हैं हवाएं’ में काम किया। इसी दौरान एकता कपूर अपने प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले एक नया टीवी शो बना रही थीं — ‘कहीं तो होगा’। इस शो के लिए उन्हें एक नई और खूबसूरत एक्ट्रेस की तलाश थी, जो आमना शरीफ पर जाकर खत्म हुई।
छोटे पर्दे पर आमना की एक्टिंग को खूब सराहा गया। उन्होंने राजीव खंडेलवाल के साथ 'कहीं तो होगा' में काम किया और दोनों की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया। यह शो 2000 के दशक के टॉप टीवी शोज़ में से एक बन गया और आमना को छोटे पर्दे की लोकप्रिय अभिनेत्री के रूप में स्थापित कर दिया।
बॉलीवुड करियर, शादी, ब्रेक और मातृत्व
टीवी की सफलता के बाद आमना ने बॉलीवुड का रुख किया। उन्होंने 2009 में ‘आलू चाट’ से डेब्यू किया, जिसके बाद ‘आओ विश करें’ और ‘एक विलेन’ जैसी फिल्मों में भी नजर आईं। हालांकि, बॉलीवुड में उनका सफर ज्यादा लंबा नहीं चला और उन्हें मुख्य भूमिका की बजाय साइड रोल्स मिलने लगे। 2013 में आमना ने डिस्ट्रीब्यूटर और प्रोड्यूसर अमित कपूर से शादी की। शादी के दो साल बाद 2015 में उन्होंने बेटे को जन्म दिया। इस दौरान उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली और मदरहुड की जर्नी का आनंद लिया।
2019 में आमना ने एक बार फिर छोटे पर्दे और डिजिटल दुनिया में वापसी की। उन्होंने ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में कोमोलिका का किरदार निभाया। इसके बाद उन्होंने 'डैमेज्ड 3' से ओटीटी पर डेब्यू किया और ‘आधा इश्क’ जैसी वेब सीरीज में भी नजर आईं, जिसे JioCinema और Disney+ Hotstar पर देखा जा सकता है।