अंशुला कपूर, अभिनेता अर्जुन कपूर की बहन और निर्माता बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना शौरी की बेटी हैं। हालांकि, बोनी कपूर की दूसरी शादी श्रीदेवी से होने के बाद उनके माता-पिता का रिश्ता टूट गया और अंशुला के बचपन में ही उनके माता-पिता अलग हो गए।
एंटरटेनमेंट: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की बहन और बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना शौरी की बेटी अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने बचपन के उस दर्दनाक दौर को याद किया, जब उनके माता-पिता के अलग होने का असर उनकी मासूम जिंदगी पर पड़ा था। अंशुला ने खुलासा किया कि बचपन में वह अपने माता-पिता के तलाक के लिए खुद को ही जिम्मेदार मानती थीं।
अंशुला कपूर खुद को मानती थीं दोषी
"द क्विंट" से बातचीत में अंशुला कपूर ने बताया कि जब वह केवल 5-6 साल की थीं, तभी उनके माता-पिता अलग हो गए थे। इतनी कम उम्र में वह इस स्थिति को समझ नहीं पाती थीं। उन्होंने कहा, कई सालों तक मुझे यही लगा कि मेरे माता-पिता का रिश्ता मेरी वजह से नहीं चल पाया। मुझे लगता था कि इनके अलग होने की असली वजह मैं हूं। छह साल की बच्ची के लिए यह बोझ बहुत बड़ा था।
उन्होंने आगे बताया कि समय के साथ उनकी मां मोना शौरी ने उन्हें समझाया कि रिश्ते दो लोगों के बीच की चीज़ होते हैं और एक बच्चा कभी भी इसकी वजह नहीं हो सकता।
समाज के व्यवहार से टूटा अंशुला का आत्मविश्वास
अंशुला ने बताया कि माता-पिता के अलग होने के बाद सिर्फ उनके भीतर ही नहीं, बल्कि समाज के लोगों के रवैये में भी बदलाव देखने को मिला। उन्होंने कहा, मुझे अपनी जिंदगी का एक भी ऐसा पल याद नहीं जब मुझे खुद को संभालना न पड़ा हो। बचपन में जब मैं किसी ग्रुप में जाती थी तो अचानक लोग चुप हो जाते थे। कुछ लोग मुझसे बात करने से भी बचते थे। आसपास की आंटियां अक्सर मुझे घूरती थीं। ये सब मुझे और ज्यादा अकेला कर देता था।
उन्होंने यह भी कहा कि इस पूरे अनुभव ने उन्हें लचीला और मजबूत बनाया, लेकिन साथ ही यह उन्हें भीतर से थोड़ा रूखा और अकेला भी कर गया। अंशुला ने इंटरव्यू में अपनी मां को याद करते हुए कहा कि अगर वह उनकी जिंदगी में न होतीं तो शायद वह इतनी मजबूत नहीं बन पातीं। मेरी मां मेरी सबसे बड़ी ताकत थीं। उन्होंने मुझे आत्मविश्वास दिलाया और जिंदगी की चुनौतियों से लड़ने की हिम्मत दी। मैं हमेशा कहती हूं कि वो मेरे पंखों के नीचे की हवा थीं। सचमुच वो मेरी रीढ़ की हड्डी थीं।
अंशुला कपूर अब एक एंटरप्रेन्योर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। अपने पिता बोनी कपूर और भाई-बहनों अर्जुन, जान्हवी और खुशी कपूर के साथ उनका रिश्ता मजबूत है। हालांकि, उन्होंने यह भी माना कि बचपन की परिस्थितियों ने उनकी सोच और जीवन के प्रति नजरिए को काफी हद तक बदल दिया है।