वैभव सूर्यवंशी के जल्दी आउट होने के बाद भारतीय अंडर-19 टीम की कमान कप्तान आयुष महात्रे ने संभाली और इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए शतकीय पारी खेली।
IND U19 vs ENG U19: भारत और इंग्लैंड अंडर-19 टीमों के बीच खेले जा रहे दूसरे यूथ टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान आयुष महात्रे ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए न केवल शतकीय पारी खेली, बल्कि कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए। इंग्लैंड की धरती पर उन्होंने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की, उसने भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को भविष्य का सुपरस्टार दिखा दिया।
मैनचेस्टर में खेले जा रहे इस मुकाबले में इंग्लैंड ने चौथे दिन अपनी दूसरी पारी 324/5 के स्कोर पर घोषित कर दी। इस तरह भारत को जीत के लिए 355 रनों का लक्ष्य मिला। यह लक्ष्य यूथ टेस्ट के लिहाज से बेहद चुनौतीपूर्ण माना जा रहा था, लेकिन भारतीय कप्तान आयुष महात्रे की धुआंधार पारी ने मुकाबले को रोमांचक मोड़ पर ला खड़ा किया।
वैभव सूर्यवंशी हुए गोल्डन डक का शिकार, महात्रे और विहान मल्होत्रा की साझेदारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत अंडर-19 टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पहली ही गेंद पर गोल्डन डक का शिकार हो गए। इस झटके के बाद टीम दबाव में आ गई थी, लेकिन कप्तान महात्रे ने मोर्चा संभाला। आयुष महात्रे ने पहले पारी में शतक जड़ चुके विहान मल्होत्रा के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की।
हालांकि विहान 27 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन तब तक भारत का स्कोर 100 के पार पहुंच चुका था। इसके बाद महात्रे ने अभिज्ञान के साथ तीसरे विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी की, जिसने भारत को जीत की उम्मीदों से जोड़ दिया।
64 गेंदों पर पूरा किया शतक
आयुष महात्रे की बल्लेबाजी का अंदाज पूरी तरह से आक्रामक था। उन्होंने केवल 64 गेंदों पर शतक पूरा किया, जिसमें 12 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। उनका यह शतक इंग्लैंड की धरती पर किसी भी भारतीय U19 बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज शतकों में गिना जाएगा। आयुष महात्रे की पारी 80 गेंदों पर 126 रन की रही, जिसमें उन्होंने 13 चौके और 6 छक्के लगाए। उनकी इस पारी ने भारत को लक्ष्य के बेहद करीब पहुंचा दिया, लेकिन दुर्भाग्यवश वह टीम को जीत दिलाने से पहले आउट हो गए।
इस पारी के साथ ही आयुष महात्रे ने U19 टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बनकर तन्मय श्रीवास्तव को पीछे छोड़ दिया। 2006 में तन्मय ने इंग्लैंड के खिलाफ 199 रन बनाए थे, जबकि महात्रे ने इस टेस्ट में दोनों पारियों को मिलाकर 206 रन बनाए।
U19 टेस्ट में भारतीय कप्तानों द्वारा सर्वाधिक रन
- 206 - आयुष महात्रे vs इंग्लैंड, 2025
- 199 - तन्मय श्रीवास्तव vs इंग्लैंड, 2006
- 173 - विजय जोल vs श्रीलंका, 2013
- 154 - किरण पोवार vs ऑस्ट्रेलिया, 1995
- 146 - पीयूष चावला vs पाकिस्तान, 2006
इस पारी के दौरान आयुष महात्रे ने एक और कीर्तिमान स्थापित किया। उन्होंने यूथ टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड सौरव तिवारी के नाम था, जिन्होंने 2007-08 में 7 पारियों में 8 छक्के लगाए थे। महात्रे ने केवल 4 पारियों में 9 छक्के लगाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।