अमेरिकी टेक कंपनी Apple ने अपने सिक्योरिटी बाउंटी प्रोग्राम में बड़ा बदलाव किया है। अब कंपनी अपने डिवाइस और सर्विस में बग या सुरक्षा खामी खोजने वालों को 2 मिलियन डॉलर (करीब 18 करोड़ रुपये) तक का इनाम देगी। यह रिवॉर्ड अब तक का सबसे बड़ा है, जिसका उद्देश्य साइबर सुरक्षा रिसर्च को बढ़ावा देना है।
Apple Security Bounty Program: अमेरिकी टेक दिग्गज Apple ने अपने सिक्योरिटी बाउंटी प्रोग्राम को अपडेट करते हुए इनाम की रकम दोगुनी कर दी है। अब रिसर्चर अगर iPhone, macOS या अन्य Apple सर्विस में गंभीर सुरक्षा खामी खोजते हैं, तो उन्हें 2 मिलियन डॉलर (लगभग 18 करोड़ रुपये) तक का रिवॉर्ड मिलेगा। यह फैसला अगले महीने से लागू होगा। कंपनी का कहना है कि इस कदम से साइबर सुरक्षा को मजबूती मिलेगी और दुनियाभर के 2.3 बिलियन से अधिक Apple डिवाइस को संभावित हमलों से बचाने में मदद मिलेगी।
दोगुना हुआ रिवॉर्ड अमाउंट
Apple ने बग बाउंटी का इनाम एक मिलियन डॉलर से बढ़ाकर दो मिलियन डॉलर कर दिया है। कंपनी का कहना है कि यह रिवॉर्ड इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा है।
रिसर्चरों को ऐसे बग या खामियां ढूंढनी होंगी जो किसी स्पाईवेयर की तरह काम करती हों या यूज़र डेटा की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकती हों।
इतना ही नहीं, अगर कोई एक्सपर्ट Apple के Lockdown Mode में गंभीर खामी खोज लेता है, तो उसे 5 मिलियन डॉलर (करीब 44 करोड़ रुपये) का इनाम दिया जाएगा।
रिसर्च को मिलेगा बढ़ावा
Apple ने कहा है कि इनाम की रकम बढ़ाने से साइबर सिक्योरिटी रिसर्च को मजबूती मिलेगी और संभावित क्रिटिकल अटैक्स को रोकने में मदद मिलेगी। कंपनी के मुताबिक, इससे दुनियाभर में मौजूद उसके 2.3 बिलियन से ज्यादा डिवाइस को बेहतर सुरक्षा मिल सकेगी।
इस अपडेटेड प्रोग्राम में हाल ही में लॉन्च हुई iPhone 17 सीरीज को भी शामिल किया गया है। इसमें भाग लेने के लिए इच्छुक रिसर्चरों के पास किसी भी प्लेटफॉर्म पर सिक्योरिटी रिसर्च का अनुभव होना चाहिए और वे 31 अक्टूबर तक अप्लाई कर सकते हैं।
कंपनी को भी होगा फायदा
Apple हमेशा अपने iPhone को दुनिया का सबसे सुरक्षित स्मार्टफोन बताती है। नए बाउंटी प्रोग्राम से कंपनी की यह छवि और मजबूत होगी।
रिकॉर्ड इनाम देकर Apple न सिर्फ सुरक्षा खामियों को तेजी से ठीक कर पाएगी, बल्कि दुनिया भर के सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स को अपने इकोसिस्टम को और बेहतर बनाने के लिए आकर्षित भी करेगी।