Columbus

Aryan Khan की रूमर्ड गर्लफ्रेंड Larissa Bonesi: बैड्स ऑफ बॉलीवुड की स्क्रीनिंग पर छाईं शाहरुख की होने वाली बहू?

Aryan Khan की रूमर्ड गर्लफ्रेंड Larissa Bonesi: बैड्स ऑफ बॉलीवुड की स्क्रीनिंग पर छाईं शाहरुख की होने वाली बहू?

आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का प्रीमियर मुंबई के एनएमएसीसी में आयोजित हुआ। लेकिन इस इवेंट की असली स्टार बन गईं ब्राजीलियन मॉडल और अभिनेत्री लारिसा बोनेसी।

एंटरटेनमेंट न्यूज़: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की डेब्यू वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड (Bads of Bollywood) का प्रीमियर मुंबई के एनएमएसीसी (NMACC) में हुआ। इस इवेंट में जहां बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां मौजूद थीं, वहीं सारी लाइमलाइट उस शख्स ने चुरा ली जो अब सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है, आर्यन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड लारिसा बोनेसी (Larissa Bonesi)।

रेड कार्पेट पर उनके अंदाज ने सभी का ध्यान खींचा और फैंस ने उन्हें मजाकिया अंदाज में “भाभी” तक कहना शुरू कर दिया। तो आखिर कौन हैं लारिसा बोनेसी, आइए जानते हैं उनके करियर और बॉलीवुड से खास कनेक्शन के बारे में।

कौन हैं Larissa Bonesi?

ब्राजील में 28 मार्च 1994 को जन्मीं लारिसा बोनेसी एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं। उन्होंने मात्र 13 साल की उम्र में मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। चीन, हांगकांग और थाईलैंड जैसे देशों में काम करने के बाद साल 2011 में वो मुंबई आईं और यहीं से उनके बॉलीवुड सफर की शुरुआत हुई। उनका पहला प्रोजेक्ट था फिल्म देसी बॉयज का सुपरहिट गाना “सुबह होने ना दे”, जिसमें उन्होंने बैकग्राउंड डांसर के रूप में काम किया। इसके बाद वो गो गोवा गॉन जैसी फिल्मों में दिखीं।

लारिसा का करियर सिर्फ बॉलीवुड तक सीमित नहीं रहा। उन्होंने साउथ इंडस्ट्री की थिका और नेक्स्ट एंटी? जैसी फिल्मों में भी अहम किरदार निभाए। हाल ही में वो नेटफ्लिक्स की पेंटहाउस और फिल्म घाटी में नजर आईं। हालांकि अब तक उन्हें किसी प्रोजेक्ट में लीड रोल नहीं मिला, लेकिन अपने ग्लैमरस लुक और डांसिंग स्किल्स की वजह से उन्होंने इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है।

म्यूजिक वीडियोज़ में छाईं लारिसा बोनेसी 

लारिसा बोनेसी का नाम म्यूजिक वीडियोज़ की दुनिया में भी जाना-पहचाना है। उन्होंने:

  • बेनी दयाल के Are You Coming
  • विशाल मिश्रा के Aao Na
  • और यो यो हनी सिंह के साथ Superstar

जैसे गानों में काम किया। इन वीडियोज़ ने उन्हें यंगस्टर्स के बीच पॉपुलर बना दिया। उनके डांस मूव्स और स्क्रीन प्रेज़ेंस को खूब सराहा गया।

Aryan Khan और Larissa Bonesi के रिश्ते की चर्चा

आर्यन खान और लारिसा बोनेसी की डेटिंग की अटकलें लंबे समय से लगाई जा रही हैं। दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को फॉलो करते हैं। खास बात यह है कि आर्यन की बहन सुहाना खान और शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी भी लारिसा को इंस्टाग्राम पर फॉलो करती हैं। जब आर्यन खान ने अपनी वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड का पोस्टर लॉन्च किया था, तो लारिसा ने उसे शेयर करते हुए एक प्यारा नोट भी लिखा था। यही वजह है कि फैंस इन दोनों के रिश्ते पर और ज्यादा यकीन करने लगे हैं।

लारिसा बोनेसी का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी स्टाइलिश तस्वीरों, फिटनेस वीडियोज़ और डांस क्लिप्स से भरा हुआ है। उनके लाखों फॉलोअर्स हैं, जो हर पोस्ट पर ढेरों लाइक्स और कमेंट्स करते हैं। भारत में रहते हुए उन्होंने कई बड़े ब्रांड्स और एड कैंपेन का हिस्सा बनीं। इससे साफ है कि लारिसा सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि फैशन और ग्लैमर इंडस्ट्री में भी एक चमकता नाम हैं।

Leave a comment