Columbus

AUS W vs ENG W: एश्ले गार्डनर और एनाबेल सदरलैंड की शानदार पारी, ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 6 विकेट से हराया

AUS W vs ENG W: एश्ले गार्डनर और एनाबेल सदरलैंड की शानदार पारी, ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 6 विकेट से हराया

आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 के 23वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने इंग्लैंड को 6 विकेट से शिकस्त दी। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर जोड़ी एश्ले गार्डनर (104)* और एनाबेल सदरलैंड (98)* ने गजब की बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।

स्पोर्ट्स न्यूज़: एनाबेल सदरलैंड और एश्ले गार्डनर के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के 23वें मुकाबले में इंग्लैंड को 6 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड की टीम निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर सिर्फ 244 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शुरू से ही इंग्लैंड की बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा। एनाबेल सदरलैंड ने 60 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि सोफी मोलिनेक्स ने 52 रन पर 2 और एश्ले गार्डनर ने 39 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

इंग्लैंड की बल्लेबाजी – टैमी ब्योमोंट की शानदार पारी

टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। इंग्लैंड की शुरुआत काफी दमदार रही। सलामी बल्लेबाज़ टैमी ब्योमोंट (78 रन, 92 गेंद, 9 चौके) ने एक छोर थामे रखा, जबकि दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। एमी जोंस (18) ने कुछ आक्रामक शॉट खेले, लेकिन एनाबेल सदरलैंड ने उन्हें जल्दी ही पवेलियन भेज दिया।

इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट (20) ने ब्योमोंट के साथ 35 रनों की साझेदारी की, लेकिन मिडिल ऑर्डर एक बार फिर ढह गया। नैट सीवर-ब्रंट (7) और डैनी वायट (5) जैसे अनुभवी खिलाड़ियों का योगदान बहुत कम रहा। ब्योमोंट ने अपनी पारी में संघर्ष करते हुए टीम को 150 के पार पहुंचाया, लेकिन जार्जिया वोल के शानदार कैच ने उनकी पारी का अंत किया।

11 से 40 ओवरों के बीच इंग्लैंड ने सिर्फ 113 रन जोड़ते हुए पांच विकेट गंवा दिए। अंत में एलिस कैपसी (38) और चार्ली डीन (26) ने 52 गेंदों पर 61 रनों की साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट पर 244 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज़ी एक बार फिर शानदार रही।

  • एनाबेल सदरलैंड: 10 ओवर में 60 रन देकर 3 विकेट
  • सोफी मोलिनेक्स: 2 विकेट, 52 रन
  • एश्ले गार्डनर: 2 विकेट, 39 रन
  • अलाना किंग: 1 विकेट, 20 रन

ऑस्ट्रेलिया की पारी – सदरलैंड और गार्डनर ने पलटा मैच का रुख

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटके लगे। कप्तान एलिसा हीली की गैरमौजूदगी टीम के लिए नुकसानदायक साबित हुई। केवल 2 रन पर पहला विकेट गिर गया और 70 के स्कोर तक आते-आते 4 बल्लेबाज़ पवेलियन लौट चुके थे। ऐसे में मैदान पर आईं एनाबेल सदरलैंड और एश्ले गार्डनर, जिन्होंने इंग्लैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। दोनों ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाया और पांचवें विकेट के लिए 148 गेंदों पर 180 रनों की साझेदारी की।

एश्ले गार्डनर ने अपनी 73 गेंदों की पारी में 12 चौके और 3 छक्के लगाए, जबकि एनाबेल सदरलैंड ने 112 गेंदों में नाबाद 98 रन बनाए। दोनों ने मिलकर इंग्लैंड के गेंदबाज़ों को पूरी तरह बेअसर कर दिया और टीम को 40.3 ओवर में ही लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

Leave a comment