हरारे स्पोर्ट्स क्लब में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पारी और 73 रन से जीत दर्ज की। यह जीत जिम्बाब्वे के लिए खास रही क्योंकि उन्होंने अपने घर में 12 साल बाद कोई टेस्ट मैच जीता है।
स्पोर्ट्स न्यूज़: क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है। जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान को एकमात्र टेस्ट मुकाबले में पारी और 73 रन से हराकर 24 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में पारी से जीत दर्ज की। यह मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया, जहाँ तीसरे ही दिन मेजबान टीम ने ऐतिहासिक जीत हासिल कर ली।
यह जीत जिम्बाब्वे के लिए कई मायनों में ऐतिहासिक रही। यह टीम की 2001 के बाद पहली पारी से जीत और अपने घरेलू मैदान पर 12 साल बाद पहली टेस्ट जीत है। इससे पहले, जिम्बाब्वे ने जनवरी 2025 में बुलावायो में अफगानिस्तान से हार का सामना किया था। लेकिन इस बार टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बदला चुकता किया।
अफगानिस्तान की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखरी
अफगानिस्तान की बल्लेबाज़ी पूरी तरह फ्लॉप रही। दूसरी पारी में टीम सिर्फ 159 रन पर ढेर हो गई। उनके शीर्ष स्कोरर इब्राहिम जादरान ने 42 रन बनाए, जबकि बहीर शाह ने 32 और अफसर जजई ने 18 रन जोड़े। छह बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। पहली पारी में अफगानिस्तान सिर्फ 127 रन पर सिमट गया था, जिससे जिम्बाब्वे को शुरुआती बढ़त मिल गई।
जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज रिचर्ड नगारवा ने अफगान बल्लेबाजों को सांस लेने का मौका नहीं दिया। 27 वर्षीय बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने दूसरी पारी में 13 ओवर में 37 रन देकर 5 विकेट चटकाए। नगारवा की गेंदबाजी में गति, स्विंग और सटीकता का जबरदस्त मेल देखने को मिला। उनका साथ देते हुए ब्लेसिंग मुजरबानी ने 3 विकेट और तनाका चिवांगा ने 2 विकेट झटके। वहीं पहली पारी में ब्रैड इवांस ने 5 विकेट लेकर अफगानिस्तान को शुरुआती झटका दिया था।
बेन करन ने खेली करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी, बने हीरो
जिम्बाब्वे की पहली पारी पूरी तरह बल्लेबाजों के नियंत्रण में रही। टीम ने 359 रन बनाए और अफगानिस्तान पर 232 रन की विशाल बढ़त हासिल की। सलामी बल्लेबाज बेन करन ने शानदार 121 रन की पारी खेली, जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारी रही। इसके अलावा, सिकंदर रजा ने 65 रन, निक वलेच ने 49 रन और ब्रैड इवांस ने 35 रन का योगदान दिया। अफगानिस्तान की ओर से जियाउर रहमान सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 7 विकेट झटके, लेकिन टीम को सफलता नहीं दिला सके।
उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बेन करन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अफगानिस्तान ने इस टेस्ट मैच से पहले बांग्लादेश के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेली थी। टी20 में टीम को 0-3 की करारी हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन वनडे में उन्होंने शानदार वापसी करते हुए बांग्लादेश को 3-0 से हराया था।