Pune

Bigg Boss 19: बाहर आते ही फूटा नेहल चुडासमा का गुस्सा: बोलीं – ‘अमल मलिक दोगला इंसान है'

Bigg Boss 19: बाहर आते ही फूटा नेहल चुडासमा का गुस्सा: बोलीं – ‘अमल मलिक दोगला इंसान है'

रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के हालिया वीकेंड का वार एपिसोड में दर्शकों को डबल शॉक लगा जब नेहल चुडासमा और बसीर अली दोनों को घर से बाहर कर दिया गया. अब शो से एलिमिनेशन के बाद नेहल ने खुलकर अमल मलिक, सलमान खान और शो के मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं। 

एंटरटेनमेंट न्यूज़: रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के हालिया वीकेंड का वार एपिसोड में इस बार डबल एविक्शन देखने को मिला। शो से बसीर अली के साथ-साथ नेहल चुडासमा भी एलिमिनेट हो गईं। दिलचस्प बात यह है कि नेहल इससे पहले भी एक बार एविक्ट हो चुकी थीं, लेकिन तब उन्हें सीक्रेट रूम में भेजा गया था, जहां से वह नए जोश और रणनीति के साथ शो में वापस लौटी थीं। हालांकि, इस बार वह ज्यादा दिन टिक नहीं पाईं और बीते रविवार को उन्हें घर से बाहर होना पड़ा।

शो से बाहर आने के बाद नेहल चुडासमा ने खुलासा किया कि उन्हें लगातार निशाना बनाया जा रहा था। उन्होंने शो के होस्ट सलमान खान पर आरोप लगाया कि वह अमल मलिक और तान्या मित्तल का पक्ष ले रहे थे और उसी के चलते उन्हें अनुचित तरीके से आलोचना झेलनी पड़ी।

टूटी हुई हूं, लेकिन खुद को संभाल रही हूं – नेहल चुडासमा

शो से बाहर आने के बाद ‘स्क्रीन’ को दिए इंटरव्यू में नेहल ने कहा, वो पल मेरे लिए बहुत कठिन था। मैं बिना फोन और परिवार से संपर्क किए अचानक बाहर आ गई। पहले तो समझ ही नहीं आया कि क्या हुआ। वैनिटी वैन में मैं फूट-फूट कर रोई। घर पहुंचने के बाद जब सोशल मीडिया देखा, तो और ज्यादा टूट गई। लोग मुझे एक ऐसे इंसान के रूप में देख रहे हैं जो मैं बिल्कुल नहीं हूं।

उन्होंने आगे कहा कि शो के दौरान उन्हें लगातार टारगेट किया गया। हर वीकेंड का वार में मुझे डांटा गया, जबकि मेरी गलती नहीं थी। मुझे मैनिपुलेटिव कहा गया, लेकिन मैंने कभी किसी को कंट्रोल नहीं किया। मैंने फरहाना को सिर्फ गाइड किया, क्योंकि मैं उसे अपनी छोटी बहन की तरह मानती थी।

अमल मलिक पर फूटा गुस्सा – वो दोगले इंसान हैं

नेहल चुडासमा ने खुलासा किया कि वह सबसे ज्यादा अमल मलिक से नाराज़ हैं। मैंने अमल जैसा दोगला इंसान कभी नहीं देखा। मैंने उन्हें हमेशा अपने भाई जैसा माना, इसलिए कभी बुरा नहीं कहा। लेकिन अब पछतावा है कि मैंने उनके असली रंग पर कुछ नहीं बोला। वो ईमानदारी और गरिमा से नहीं खेल रहे थे।नेहल ने यह भी आरोप लगाया कि शो के मेकर्स अमल का पक्ष ले रहे थे।

घर के अंदर सबको महसूस हो रहा था कि मेकर्स अमल को फेवर कर रहे हैं। जब भी कुछ होता, हमेशा उनकी सफाई सुनी जाती, बाकी लोगों की आवाज़ दबा दी जाती।”

अमल के हेल्थ इश्यूज पर भी बोलीं नेहल

अमल मलिक की तबीयत को लेकर भी नेहल ने कुछ बातें साझा कीं। अमल को लंबे समय से हेल्थ इश्यूज हैं। उनके पैर में चोट रहती थी, और वो स्लीप एपनिया मशीन की वजह से अलग सोते थे। हम अक्सर इस पर बात करते थे। मैं उन्हें कहती थी कि अपने शरीर से निगेटिव एनर्जी निकालो। लेकिन उनका स्वभाव बहुत अस्थिर था।

हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अमल की सेहत से जुड़ी समस्याओं का गेम में उनके बर्ताव से कोई लेना-देना नहीं था। शो में नेहल और बसीर अली के बीच दिखाए गए लव एंगल पर कई सवाल उठे थे। दर्शकों ने इसे फेक बताया था और बसीर की मां ने भी नेहल पर आरोप लगाए थे। इस पर नेहल ने जवाब दिया, मुझे लगता है कि अब बसीर बाहर है, वह सच्चाई समझेगा और अपनी मां को बताएगा कि मैं झूठी नहीं थी। हमारा रिश्ता सच्चा था, लेकिन उसे गेम के हिस्से के रूप में गलत ढंग से दिखाया गया।

उन्होंने आगे कहा, जब मैं और बसीर बात नहीं कर रहे थे, तो उसने गुस्से में कई बातें कहीं, जिनमें से कई सच नहीं थीं। उसने मुझे आलसी कहा, जबकि मैं रोज़ाना चार घंटे किचन में काम करती थी। वो बहुत कैलकुलेटिव और मैटेरियलिस्टिक था — मैंने ये बात खुलकर कही। नेहल ने यह भी दावा किया कि शो के होस्ट सलमान खान ने वीकेंड का वार में बार-बार अमल और तान्या मित्तल का पक्ष लिया।

Leave a comment