कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) एक बार फिर बड़े पर्दे पर दर्शकों को हंसाने आ रहे हैं। उनकी अगली फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2 (Kis Kisko Pyaar Karoon 2)’ की घोषणा के बाद से ही फैंस में जबरदस्त उत्साह है।
एंटरटेनमेंट न्यूज़: टेलीविजन और ओटीटी की दुनिया में अपनी दमदार एक्टिंग से खास पहचान बना चुकीं अभिनेत्री और एंटरप्रेन्योर पारुल गुलाटी अब बड़े पर्दे पर धमाकेदार एंट्री करने जा रही हैं। पारुल जल्द ही कपिल शर्मा के साथ फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ में नजर आएंगी। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया के जरिए इस फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है।
यह फिल्म 15 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। खास बात यह है कि यह पारुल गुलाटी के करियर की पहली थिएट्रिकल रिलीज होगी, जो उनके 15 साल लंबे अभिनय सफर का अहम मुकाम साबित होने वाली है।
15 साल के इंतजार के बाद बड़ा ब्रेक
पारुल गुलाटी ने खुद इस खबर की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा, 15 साल के इंतजार के बाद आखिरकार वो दिन आ गया जब मैं हिंदी सिनेमा के बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हूं, वो भी कपिल शर्मा जैसे शानदार कलाकार के साथ। उनके इस पोस्ट पर फैंस और इंडस्ट्री के लोगों ने खूब प्यार बरसाया। पारुल के लिए यह पल बेहद खास है क्योंकि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत किशोरावस्था में की थी और आज, एक दशक से भी अधिक मेहनत के बाद, वह अपने पहले थिएटर रिलीज का हिस्सा बनने जा रही हैं।

फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ का निर्देशन मशहूर कॉमेडी डायरेक्टर अब्बास-मस्तान कर रहे हैं। यह फिल्म 2015 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ का सीक्वल है, जिसमें कपिल शर्मा ने एक साथ चार पत्नियों के बीच फंसे एक मजेदार किरदार को निभाया था। इस बार फिल्म की कहानी और भी ज्यादा दिलचस्प और कॉमिक होने वाली है। कपिल शर्मा के साथ पारुल गुलाटी मुख्य महिला किरदार निभा रही हैं।
पारुल गुलाटी का अब तक का सफर
पारुल गुलाटी का करियर टीवी, वेब और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर शानदार रहा है। उन्होंने ‘गर्ल्स हॉस्टल’, ‘यारान दा किस्सा’, ‘हाकूना मटाटा’, ‘अवरोध’, और ‘योर ऑनर’ जैसी चर्चित वेब सीरीज में दमदार अभिनय किया है। इसके अलावा उन्होंने पंजाबी फिल्मों में भी अपनी पहचान बनाई है और वे एक सफल एंटरप्रेन्योर भी हैं।
हालांकि इतनी लंबी यात्रा के बावजूद उनकी कोई भी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई थी। अब 15 दिसंबर को जब ‘किस किस को प्यार करूं 2’ रिलीज होगी, तो यह उनके करियर की पहली थिएट्रिकल फिल्म होगी — जो उनके लिए एक मील का पत्थर साबित होने जा रही है।

कॉमेडी में पहली बार हाथ आजमाएंगी पारुल
एक हालिया इंटरव्यू में पारुल ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग उनके लिए एक बिल्कुल नया अनुभव था। उन्होंने कहा, “मैंने अब तक ज्यादातर ड्रामा और इमोशनल किरदार निभाए हैं। कॉमेडी मेरे लिए एक नई चुनौती है। कपिल शर्मा के साथ काम करना बेहद सीखने वाला अनुभव रहा। उनकी टाइमिंग और एनर्जी ने मुझे अपने किरदार को और बेहतर तरीके से निभाने में मदद की।
फिल्म 15 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दर्शक इसे लेकर पहले से ही काफी उत्साहित हैं क्योंकि कपिल शर्मा की फिल्मों का हास्य और पारिवारिक मनोरंजन का मेल हर उम्र के दर्शकों को पसंद आता है।













