भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव आज तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद गेंदबाजों में गिने जाते हैं। अपनी जादुई स्पिन और चाइनामैन गेंदबाजी के दम पर उन्होंने कई बार भारत को अहम मुकाबलों में जीत दिलाई है।
स्पोर्ट्स न्यूज़: भारतीय क्रिकेट हमेशा से अपने दिग्गज बल्लेबाजों के लिए मशहूर रहा है, लेकिन पिछले कुछ सालों में भारत ने विश्व स्तर पर ऐसे गेंदबाज भी दिए हैं जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। हाल ही में कुलदीप यादव ने वनडे क्रिकेट में 150 विकेट पूरे करते हुए इस खास उपलब्धि को हासिल किया। वह इस उपलब्धि तक सबसे तेजी से पहुंचने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने।
वनडे क्रिकेट में अब तक कई भारतीय गेंदबाजों ने 150 विकेट का आंकड़ा पार किया है, लेकिन यह देखने लायक है कि किसने कितने मैचों में इस मुकाम को हासिल किया। आइए जानते हैं कौन हैं वे टॉप-5 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने सबसे तेजी से वनडे में 150 विकेट लिए।
1. मोहम्मद शमी – 80 मैचों में 150 विकेट
भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। उन्होंने मात्र 80 मैचों में 150 विकेट लेकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। शमी की रफ्तार और सटीक लाइन-लेंथ ने उन्हें वनडे क्रिकेट में भारत का भरोसेमंद हथियार बनाया। खासकर नई गेंद से उनकी स्विंग और पुरानी गेंद से रिवर्स स्विंग ने कई बार विरोधी टीमों की कमर तोड़ दी।
हालांकि, फिलहाल वे टीम से बाहर चल रहे हैं और चोट के कारण मैदान से दूर हैं, लेकिन उनके आंकड़े भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक मानक की तरह दर्ज हैं।
2. कुलदीप यादव – 88 मैचों में 150 विकेट

टीम इंडिया के ‘चाइनामैन स्पेशलिस्ट’ कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने हाल ही में यह मील का पत्थर हासिल किया। उन्होंने 88 वनडे मैचों में 150 विकेट पूरे किए और यह कारनामा करने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बने। कुलदीप अपनी रहस्यमयी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। उनकी गेंदें दाएं हाथ के बल्लेबाजों को अंदर और बाहर दोनों दिशाओं में घुमा सकती हैं, जिससे वे किसी भी बल्लेबाज के लिए खतरा बन जाते हैं। 2017 से भारतीय टीम का हिस्सा बने कुलदीप ने कई अहम मुकाबलों में भारत को जीत दिलाई — चाहे वह एशिया कप हो या वर्ल्ड कप।
3. अजीत आगरकर – 97 मैचों में 150 विकेट
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत आगरकर (Ajit Agarkar) ने 97 मैचों में 150 विकेट पूरे किए थे। 90 के दशक के उत्तरार्ध और 2000 के शुरुआती वर्षों में वे भारतीय पेस अटैक की रीढ़ माने जाते थे। आगरकर अपनी गेंदों में विविधता और तेज बाउंसर के लिए जाने जाते थे। उन्होंने 1998 में वनडे डेब्यू किया था और अपने करियर के दौरान कई बार भारत को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला। आज वे मुंबई क्रिकेट के कोचिंग सेटअप का अहम हिस्सा हैं।
4. जहीर खान – 103 मैचों में 150 विकेट

भारत के सबसे अनुभवी और सफल तेज गेंदबाजों में से एक जहीर खान (Zaheer Khan) ने 103 मैचों में 150 विकेट पूरे किए। उनकी खासियत थी दोनों ओर स्विंग कराने की कला। 2011 के वर्ल्ड कप में जहीर खान ने अपनी गेंदबाजी से भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। जहीर न सिर्फ नए गेंद से असरदार थे, बल्कि डेथ ओवर्स में भी बेहद किफायती साबित होते थे। उन्होंने 200 से अधिक वनडे मैचों में कुल 282 विकेट लिए।
5. अनिल कुंबले – 106 मैचों में 150 विकेट
भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल स्पिनरों में शामिल अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने 106 मैचों में 150 विकेट का आंकड़ा पार किया। कुंबले का करियर भारतीय क्रिकेट में एक प्रेरणा की तरह है। उनकी गेंदों में ज्यादा टर्न नहीं होता था, लेकिन सटीकता और निरंतरता ने उन्हें बल्लेबाजों के लिए पहेली बना दिया था। कुंबले ने अपने वनडे करियर में कुल 337 विकेट लिए और कई बार भारत को निर्णायक जीत दिलाई।












