Pune

Bihar Election 2025: बारिश ने रोकी सियासी रफ्तार, नेताओं की रैलियों पर पड़ा असर

Bihar Election 2025: बारिश ने रोकी सियासी रफ्तार, नेताओं की रैलियों पर पड़ा असर

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान चक्रवात ‘मोंथा’ की वजह से बारिश ने नेताओं की रैलियों को प्रभावित किया। राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और इमरान प्रतापगढ़ी की योजनाओं में देरी हुई। मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर उड़ान बाधित हुई।

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मौसम ने सियासी हलचल को धीमा कर दिया है। गुरुवार को हुई तेज बारिश और खराब मौसम के कारण राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और इमरान प्रतापगढ़ी जैसे बड़े नेताओं की चुनावी रैलियां प्रभावित हुईं। कई जगह हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सके, जिससे नेताओं को सड़क मार्ग से यात्रा करनी पड़ी या फिर अपने समर्थकों से फोन के माध्यम से जुड़ना पड़ा।

खराब मौसम ने बिगाड़ा नेताओं का शेड्यूल

पटना सहित बिहार के कई जिलों में चक्रवात ‘मोंथा’ का असर देखने को मिला। दिनभर रिमझिम से लेकर तेज बारिश होती रही, जिससे जनसभाओं और रैलियों के कार्यक्रम प्रभावित हुए। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सभाएं नालंदा और शेखपुरा में तय थीं। लेकिन लगातार बारिश और घने बादलों की वजह से उनका हेलीकॉप्टर उड़ नहीं सका। मजबूरन उन्हें सड़क मार्ग से यात्रा करनी पड़ी।

राहुल गांधी के साथ सुरक्षा दल और मीडिया कर्मियों को भी कठिनाई का सामना करना पड़ा। यात्रा लंबी होने की वजह से कार्यक्रमों में देरी हुई और कई जगह जनता को बारिश में खड़े होकर इंतजार करना पड़ा। बावजूद इसके, राहुल गांधी ने लोगों से मुलाकात की और कहा कि “खराब मौसम हमारे हौसले को नहीं रोक सकता।”

तेजस्वी यादव ने फोन से की सभा को संबोधित

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव की दो महत्वपूर्ण सभाएं बिहारीगंज और आलम नगर में थीं। लेकिन खराब मौसम ने उनकी योजना को बिगाड़ दिया। तेजस्वी यादव को मजबूर होकर फोन के जरिए ही अपनी सभाओं को संबोधित करना पड़ा।

राजद की ओर से जारी बयान में कहा गया कि “हेलीकॉप्टर के उड़ान न भर पाने के कारण तेजस्वी यादव ने फोन के माध्यम से जनता को संबोधित किया।”
तेजस्वी ने कहा कि मौसम भले ही खराब हो, लेकिन जनता का जोश कम नहीं होना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान जरूर करें।

इमरान प्रतापगढ़ी फंसे पटना एयरपोर्ट पर

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और स्टार प्रचारक इमरान प्रतापगढ़ी ने भी खराब मौसम का असर झेला। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में Twitter) पर अपनी स्थिति साझा करते हुए बताया कि वे पिछले एक घंटे से पूर्णिया एयरपोर्ट पर फंसे हैं। लगातार बारिश की वजह से हेलीकॉप्टर को टेकऑफ की अनुमति नहीं मिल पा रही थी।

इमरान ने अपने पोस्ट में लिखा, “पूर्णिया एयरपोर्ट पर बारिश के कारण फंसा हूं। पटना में राहुल गांधी और भूपेश बघेल का हेलीकॉप्टर भी मौसम खराब होने की वजह से नहीं उड़ सका।” उनके इस पोस्ट पर कांग्रेस समर्थकों ने कमेंट करते हुए कहा कि “यह वक्त भी गुजर जाएगा, जनता आपके साथ है।”

चक्रवात ‘मोंथा’ का बिहार पर असर

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात ‘मोंथा’ का असर बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और ओडिशा सहित कई राज्यों में देखा जा रहा है। बिहार के पूर्वी और उत्तरी जिलों में तेज बारिश हुई है। पटना, पूर्णिया, भागलपुर, मधेपुरा, सुपौल, कटिहार, अररिया और नालंदा जैसे जिलों में मौसम ने जनजीवन प्रभावित किया।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है। इस कारण चुनाव आयोग ने भी प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और रैलियों के लिए वैकल्पिक इंतजाम रखने के निर्देश दिए हैं।

Leave a comment