बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच JDU ने साफ किया कि मुख्यमंत्री पद पर नीतीश कुमार ही रहेंगे। मंत्री महेश्वर हजारी, अमित शाह और सम्राट चौधरी ने भी समर्थन जताया।
Bihar Politics: बिहार में राजनीतिक माहौल एक बार फिर मुख्यमंत्री पद को लेकर गरमा गया है। चुनावी साल के इस दौर में जहां विपक्ष लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भूमिका पर सवाल खड़े कर रहा है, वहीं जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने अपने रुख को पूरी तरह से स्पष्ट कर दिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा है कि जेडीयू चुनाव में किसी भी स्थिति में रहे, मुख्यमंत्री पद पर केवल नीतीश कुमार ही रहेंगे।
महेश्वर हजारी का बड़ा बयान
जेडीयू नेता महेश्वर हजारी, जो एनडीए सरकार में मंत्री हैं और बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं, ने दो टूक कहा – "जेडीयू फर्स्ट डिवीजन आए या थर्ड डिवीजन आए, मुख्यमंत्री तो नीतीश कुमार ही बनेंगे। इसको लेकर किसी को कोई संकोच नहीं होना चाहिए।"
विरोधियों के हमलों का जवाब
बीते कुछ महीनों में यह चर्चा तेज हुई है कि आने वाले विधानसभा चुनावों के बाद नीतीश कुमार दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे। कुछ विपक्षी दल यह दावा कर रहे हैं कि अब बीजेपी बिहार में अपने दम पर नेतृत्व करेगी। इसी कड़ी में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बयान दिया था कि बिहार में सम्राट चौधरी के नेतृत्व में चुनाव जीता जाएगा।
'25 से 30, फिर से नीतीश' पोस्टर से दिया गया सियासी संदेश
इस बयान के जवाब में जेडीयू ने पटना स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर एक बड़ा पोस्टर लगाया जिसमें लिखा गया – '25 से 30, फिर से नीतीश'। इसका साफ अर्थ है कि पार्टी नीतीश कुमार को ही 2025 से 2030 तक के लिए मुख्यमंत्री के तौर पर देख रही है।
इस पोस्टर को लेकर जेडीयू के वरिष्ठ नेता नीरज कुमार ने कहा – "NDA पहले ही तय कर चुका है कि अगला विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। यानी 2025 से 2030 तक भी मुख्यमंत्री वही रहेंगे।"
केंद्रीय नेतृत्व का भी मिला समर्थन
नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने भी कुछ महीने पहले मीडिया से बातचीत में कहा था कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यह स्पष्ट किया है कि चुनाव के बाद भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहेंगे। यह बयान तब आया जब विपक्ष लगातार यह प्रचार कर रहा था कि बीजेपी बिहार में नेतृत्व बदल सकती है।
इसी तरह राज्य के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी दोहराया कि बिहार में अगली सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बनेगी। उनका यह बयान भी स्पष्ट करता है कि बीजेपी की ओर से भी फिलहाल नेतृत्व परिवर्तन की कोई योजना नहीं है।