Columbus

Box Office Collection: ‘लोकाह चैप्टर 1 - चंद्रा’ ने लगाया शतक, जानिए ‘बागी 4’ समेत अन्य फिल्मों का गुरुवार को कैसा रहा हाल?

Box Office Collection: ‘लोकाह चैप्टर 1 - चंद्रा’ ने लगाया शतक, जानिए ‘बागी 4’ समेत अन्य फिल्मों का गुरुवार को कैसा रहा हाल?

सिनेमाघरों में बॉलीवुड, साउथ और हॉलीवुड की फ़िल्में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए मौजूद हैं। लेकिन बुधवार को बॉक्स ऑफिस पर इन सभी फ़िल्मों की कमाई में गिरावट देखी गई। 

एंटरटेनमेंट: इस सप्ताह बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड, साउथ और हॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में एक-दूसरे से कमाई को लेकर टक्कर लेती दिख रही हैं। दर्शकों के बीच मनोरंजन का माहौल तो बना हुआ है, लेकिन वीकडेज़ में अधिकांश फिल्मों की कमाई में गिरावट देखने को मिली है। वहीं, मलयालम फिल्म लोकाह: चैप्टर 1 – चंद्रा शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। 

आइए जानते हैं बागी 4, द बंगाल फाइल्स, द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स, मद्रासी और लोकाह जैसी फिल्मों का गुरुवार यानी रिलीज के 7वें या 15वें दिन का कलेक्शन।

बागी 4: शुरुआत तो दमदार, लेकिन वीकडेज़ में गिरावट

टाइगर श्रॉफ की एक्शन से भरपूर फिल्म बागी 4 ने रिलीज़ के पहले दिन जबरदस्त शुरुआत की थी। लेकिन सप्ताह के बाकी दिनों में इसकी कमाई में गिरावट देखने को मिली। बुधवार यानी रिलीज़ के छठे दिन फिल्म ने लगभग 2.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं गुरुवार को, सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, बागी 4 ने 2.15 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 44.55 करोड़ रुपये तक पहुँच गई है।

द बंगाल फाइल्स: दर्शकों को नहीं भा रही राजनीतिक कहानी

विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित द बंगाल फाइल्स सिनेमाघरों में दर्शकों को आकर्षित करने में पिछड़ती नजर आ रही है। फिल्म ने शुरुआत में धीमी प्रतिक्रिया पाई और वीकडेज़ में तो गिरावट और तेज हो गई। बुधवार को इस फिल्म ने 1 करोड़ रुपये कमाए, जबकि गुरुवार को भी लगभग 1 करोड़ की कमाई ही कर सकी। अब तक फिल्म की कुल कमाई 11.25 करोड़ रुपये तक पहुँच चुकी है।

द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स – हॉलीवुड फिल्म का दबदबा बरकरार

हॉलीवुड की लोकप्रिय हॉरर फ्रेंचाइज़ी द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। 5 सितंबर को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने बुधवार यानी छठे दिन 3.19 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं गुरुवार को यह फिल्म 3 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकी। सात दिनों में फिल्म की कुल कमाई 67.19 करोड़ रुपये तक पहुँच गई है। बॉलीवुड फिल्मों की तुलना में हॉलीवुड फिल्म का अच्छा प्रदर्शन दर्शकों की हॉरर फिल्मों में रुचि को दर्शाता है।

मद्रासी: अच्छी शुरुआत के बावजूद गिरती कमाई

तमिल फिल्म मद्रासी भी 5 सितंबर को रिलीज़ हुई थी। शिवकार्तिकेयन, रुक्मिणी वसंत और विद्युत जामवाल की स्टारकास्ट वाली इस फिल्म ने शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन वीकडेज़ में इसकी कमाई में गिरावट देखी गई। बुधवार यानी छठे दिन फिल्म ने 2.5 करोड़ रुपये कमाए, जबकि गुरुवार को यह आंकड़ा घटकर 2 करोड़ रुपये रह गया। अब तक मद्रासी की कुल कमाई 49 करोड़ रुपये तक पहुँच गई है।

लोकाह: चैप्टर 1 – चंद्रा ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा

मलयालम फिल्म लोकाह: चैप्टर 1 – चंद्रा ने दर्शकों के बीच लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए बॉक्स ऑफिस पर अपनी अलग पहचान बनाई है। यह फिल्म महिला सुपरहीरो आधारित कहानी के लिए चर्चा में है और दुनियाभर में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया है। बुधवार यानी 14वें दिन फिल्म ने 4.35 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं गुरुवार को यह आंकड़ा घटकर 3.85 करोड़ रुपये रह गया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 101.70 करोड़ रुपये तक पहुँच गई है।

Leave a comment