Pune

चिराग पासवान ने प्रशांत किशोर को सराहा, RJD के MY समीकरण के जवाब में पेश किया अपना नया फार्मूला

चिराग पासवान ने प्रशांत किशोर को सराहा, RJD के MY समीकरण के जवाब में पेश किया अपना नया फार्मूला

बिहार में विधानसभा चुनाव की हलचल तेज हो गई है। चुनाव आयोग की ओर से संकेत दिए गए हैं कि मतदान अक्टूबर के अंतिम सप्ताह या नवंबर के पहले सप्ताह में हो सकते हैं। वहीं परिणाम 10 से 12 नवंबर के बीच घोषित होने की संभावना जताई जा रही है। इसको लेकर राजनीतिक दलों की सक्रियता बढ़ गई है और सभी पार्टियां मतदाताओं को लुभाने के लिए मैदान में पूरी ताकत झोंक रही हैं।

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी इस माहौल में अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए मतदाताओं को सीधा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता के पास कई विकल्प हैं और अब यह फैसला उन्हें करना है कि वे कैसी विचारधारा को सत्ता में देखना चाहते हैं।

चिराग पासवान ने की प्रशांत किशोर की सराहना

राजनीतिक गलियारों में चिराग पासवान का बयान चर्चा में है, जिसमें उन्होंने जनसुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर की खुलकर तारीफ की। चिराग ने कहा कि किशोर बिहार चुनाव में अपनी भूमिका बेहद ईमानदारी और निष्ठा से निभा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मैं हर उस व्यक्ति की सराहना करता हूं जो जाति, धर्म और मजहब से ऊपर उठकर बिहार और बिहारियों के भविष्य को बेहतर बनाने की सोच के साथ राजनीति में आता है।

चिराग का कहना है कि प्रशांत किशोर की सोच और दिशा उन्हें पसंद है और वे इसे पूरी ईमानदारी से स्वीकार करते हैं। उन्होंने इसे बिहार के राजनीतिक माहौल के लिए एक सकारात्मक पहल बताया, जो जातिगत राजनीति से अलग रास्ता दिखाने का प्रयास कर रही है।

जनता के पास विकल्प

चिराग पासवान ने जनता से सीधे संवाद के दौरान कहा कि लोकतंत्र की सबसे बड़ी खूबसूरती यही है कि लोगों के पास चुनाव करने के कई विकल्प होते हैं। उन्होंने कहा कि जिसे भी जिस विचारधारा से लगाव हो, उसे चुनना चाहिए। उदाहरण के तौर पर उन्होंने कहा कि अगर आपको 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' का एजेंडा पसंद आता है, तो आप उस दिशा में वोट दें।

तेजस्वी यादव की पार्टी राजद पर निशाना साधते हुए चिराग ने कहा कि अगर किसी को जातीय और सांप्रदायिक राजनीति अच्छी लगती है, तो वह भी एक विकल्प है। लेकिन अगर कोई महिला और युवाओं के विकास पर केंद्रित सोच यानी MY—महिला और युवा—को प्राथमिकता देता है, तो वह मेरा समर्थन करे।

यहां गौरतलब है कि MY समीकरण आमतौर पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के साथ जोड़ा जाता है, जिसमें M का मतलब मुस्लिम और Y का मतलब यादव होता है। वर्षों से यह माना जाता रहा है कि RJD इन्हीं दो वर्गों की राजनीति करती रही है और चुनावों में इन्हीं पर फोकस करती है।

मतदाता सूची की जांच पर विपक्ष को घेरा

बिहार में मतदाता सूची की जांच को लेकर भी चिराग पासवान ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद विपक्ष ने ही चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि वोटर लिस्ट में गड़बड़ी हुई है। उन्होंने महाराष्ट्र का हवाला देते हुए आयोग को पत्र लिखा था। अब जब चुनाव आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) का फैसला लिया है, तो विपक्ष को इस पर भी आपत्ति हो रही है।

चिराग ने कहा कि आयोग की यह प्रक्रिया इस बात को सुनिश्चित करने के लिए है कि कोई भी अपात्र व्यक्ति वोटिंग में शामिल न हो। लेकिन विपक्ष अब उसी फैसले का विरोध कर रहा है, जिसकी शुरुआत उसने खुद की थी। उन्होंने इसे दोहरा मापदंड बताया और कहा कि यह रवैया लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के लिए ठीक नहीं है।

Leave a comment