श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका के कप्तान चरित असलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। श्रीलंकाई टीम ने निर्धारित ओवरों में 244 रन बनाए।
स्पोर्ट्स न्यूज़: कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान चरित असलंका ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह बड़े मैचों के बड़े खिलाड़ी हैं। बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में असलंका ने 106 रनों की लाजवाब पारी खेलकर अपनी टीम को मुश्किल हालात से उबारा और सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला श्रीलंकाई कप्तान ने किया, लेकिन उनकी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर पथुम निसंका बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए, वहीं निसान मधुशंका केवल 6 रन बना सके। कामिंदु मेंडिंस तो खाता भी नहीं खोल पाए और तीन विकेट मात्र 19 रन पर गिर गए। ऐसे में कप्तान असलंका और अनुभवी कुसल मेंडिंस ने पारी को संभालने की जिम्मेदारी उठाई।
असलंका की शतकीय पारी
चरित असलंका ने दिखाया कि क्यों उन्हें श्रीलंका क्रिकेट का भरोसेमंद नाम कहा जाता है। उन्होंने 123 गेंदों में 106 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। उनके स्ट्रोक्स में क्लास के साथ-साथ आक्रामकता भी दिखी। दूसरी तरफ कुसल मेंडिंस ने 45 रनों का योगदान देकर कप्तान का बखूबी साथ दिया।
असलंका की यह पारी इसलिए भी ऐतिहासिक बन गई क्योंकि उन्होंने प्रेमदासा स्टेडियम में अपना चौथा वनडे शतक जड़ा। इसी के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और सनथ जयसूर्या जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की बराबरी कर ली, जिन्होंने इस मैदान पर चार-चार वनडे शतक लगाए हैं। यह उपलब्धि किसी भी बल्लेबाज के लिए गर्व की बात है और चरित असलंका के नाम एक सुनहरा अध्याय जोड़ती है।
प्रेमदासा में चमकता करियर
28 वर्षीय असलंका का प्रेमदासा स्टेडियम से खास नाता रहा है। अब तक यहां खेले गए 22 मैचों में उन्होंने 1002 रन बना लिए हैं, जिसमें 4 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। यह दिखाता है कि यह मैदान उनके खेल के लिए बेहद अनुकूल साबित हुआ है। 2021 में वनडे डेब्यू करने वाले चरित असलंका अब तक 74 वनडे मैच खेल चुके हैं और 2480 रन बना चुके हैं। उनके नाम 5 शतक और 15 अर्धशतक दर्ज हैं। उनका औसत और स्ट्राइक रेट इस बात का सबूत है कि वे आने वाले समय में श्रीलंका के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में शुमार होंगे।
बांग्लादेश के गेंदबाजों ने भी दिखाई धार
हालांकि बांग्लादेशी गेंदबाजों ने भी शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया। तस्कीन अहमद ने 4 विकेट चटकाकर श्रीलंका के लिए मुश्किलें खड़ी कीं, जबकि तंजीम हसन शाकिब ने 3 विकेट लिए। तनवीर इस्लाम और नजमुल हसन शान्तो ने एक-एक विकेट झटका। बावजूद इसके, असलंका की जुझारू पारी ने श्रीलंका को 244 रन तक पहुंचा दिया, जो हालात को देखते हुए सम्मानजनक स्कोर था।
श्रीलंका के लिए डेब्यू करने वाले मिलन रथनायके ने भी 29 रन बनाकर महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने असलंका के साथ साझेदारी कर टीम को स्थिरता देने में मदद की, जिससे श्रीलंका पूरी तरह बिखरने से बच गया।