मंगलवार का सेशन घरेलू शेयर बाजार के लिए काफी पॉजिटिव रहा। लगातार चार दिन तक गिरावट झेलने के बाद आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूती के साथ बंद हुए। निवेशकों के बीच एक बार फिर भरोसा लौटा और मिडकैप से लेकर स्मॉलकैप तक खरीदारी का जोर देखने को मिला।
बाजार की चाल और बंद होने के आंकड़े
आज के कारोबार के अंत में सेंसेक्स 317 अंक की मजबूती के साथ 82,571 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 114 अंक की तेजी लेकर 25,196 पर पहुंच गया। बैंक निफ्टी 241 अंक की छलांग के साथ 57,007 पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 560 अंक ऊपर जाकर 59,613 के स्तर पर बंद हुआ, जो दिन की सबसे खास बातों में से एक रहा।
ब्रॉडर मार्केट ने मारी बाजी
सिर्फ लार्जकैप स्टॉक्स ही नहीं, बल्कि आज ब्रॉडर मार्केट यानी मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स ने भी शानदार प्रदर्शन किया। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स ने करीब 1 प्रतिशत की छलांग लगाई, जबकि पूरे बाजार में एक शेयर के बिकने पर दो शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।
ऑटो सेक्टर बना हीरो
आज ऑटो सेक्टर में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। खासकर टू-व्हीलर कंपनियों के शेयरों ने जोरदार प्रदर्शन किया।
Hero MotoCorp की बात करें तो कंपनी की अंतरराष्ट्रीय विस्तार योजना और 125cc सेगमेंट में मजबूती की खबर ने निवेशकों को उत्साहित कर दिया। इस शेयर में करीब 5 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली।
Bajaj Auto में हालिया गिरावट के बाद आज रिकवरी आई और यह 3 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।
M&M पर भी Tesla की भारत में एंट्री का सकारात्मक असर पड़ा और यह शेयर भी ग्रीन जोन में रहा।
बैंकिंग शेयरों में IndusInd की मजबूती
बैंकिंग सेक्टर की बात करें तो IndusInd Bank के शेयरों में लगातार दूसरे दिन तेजी देखी गई। यह शेयर आज 2 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ। बैंकिंग इंडेक्स में भी सुधार दिखा और निफ्टी बैंक ने 241 अंकों की छलांग लगाई।
HCL Technologies बना आज का कमजोर खिलाड़ी
जहां बाजार में जोश देखने को मिला, वहीं HCL Technologies पर दबाव रहा। कंपनी ने एक दिन पहले अपने तिमाही नतीजे घोषित किए थे, लेकिन मार्केट की उम्मीदों पर वह खरा नहीं उतरा। नतीजतन, इसका शेयर सबसे ज्यादा टूटने वाले शेयरों में शामिल रहा।
Inox Wind में अचानक गिरावट
आज के सेशन में Inox Wind के शेयरों ने आखिर घंटे में तेज गिरावट दिखाई। यह शेयर 7 प्रतिशत तक लुढ़क गया। गिरावट के पीछे किसी विशेष कारण की जानकारी नहीं मिली, लेकिन मार्केट एक्सपर्ट्स इसे मुनाफावसूली से जोड़ रहे हैं।
HDFC AMC में निवेशकों की दिलचस्पी
HDFC AMC के शेयर आज 4 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए। कंपनी की ओर से आई पॉजिटिव रिपोर्ट्स और फंड फ्लो डेटा ने निवेशकों को उत्साहित किया।
ICICI Prudential Life में उतार-चढ़ाव
हालांकि कंपनी ने अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए, लेकिन शेयर दिन के ऊपरी स्तर से नीचे आकर बंद हुआ। शुरुआती जोश के बाद मुनाफावसूली के चलते इसमें गिरावट दर्ज हुई।
Tata Technologies ने दिखाई मजबूती
Tata Technologies के शेयरों ने आज पॉजिटिव कमेंट्री के दम पर मजबूती दिखाई। भले ही कंपनी के नतीजे थोड़े कमजोर रहे, लेकिन भविष्य को लेकर उम्मीदों ने निवेशकों का भरोसा कायम रखा और यह शेयर हरे निशान पर बंद हुआ।
बाजार में फिर दिखा आत्मविश्वास
कुल मिलाकर मंगलवार का सेशन निवेशकों के लिए राहतभरा रहा। बीते चार सत्रों से लगातार गिरते बाजार में आज जोश दिखाई दिया। ऑटो, फार्मा और बैंकिंग सेक्टर में आई खरीदारी ने बाजार को सपोर्ट दिया, वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आई तेजी ने ब्रॉडर मार्केट की मजबूती को रेखांकित किया।