दिल्ली के स्कूल-कॉलेज को बम की धमकी से बच्चों और माता-पिता में डर है। केजरीवाल ने कहा, बीजेपी की चार इंजन सरकारें कानून व्यवस्था में पूरी तरह फेल हैं।
Delhi News: दिल्ली में स्कूल और कॉलेजों को बम से उड़ाने की लगातार मिल रही धमकियों से बच्चों और उनके माता-पिता में भय का माहौल है। सोमवार को दो स्कूलों को और मंगलवार को एक स्कूल व कॉलेज को धमकी मिलने की खबर ने राजधानी में चिंता का माहौल बना दिया है। आम आदमी पार्टी ने इस घटनाक्रम को लेकर केंद्र और दिल्ली में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं।
लगातार धमकियों से राजधानी में डर का माहौल
सोमवार को जहां चाणक्यपुरी स्थित नेवी स्कूल और द्वारका के सीआरपीएफ स्कूल को धमकी मिली थी, वहीं मंगलवार को सेंट थॉमस स्कूल और दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इन सभी संस्थानों में पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन कोई विस्फोटक नहीं मिला। इसके बावजूद छात्र, शिक्षक और परिजन डरे हुए हैं।
केजरीवाल का तीखा हमला: "चार इंजन की सरकार फेल"
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मामले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा- "बीजेपी राज में दिल्ली में क्या हो रहा है? सोमवार को दो स्कूलों को धमकी और मंगलवार को एक स्कूल व कॉलेज को धमकी मिली। बच्चे डरे हुए हैं, पेरेंट्स परेशान हैं। चार-चार इंजन वाली बीजेपी सरकारें पूरी तरह फेल हो चुकी हैं।"
आतिशी ने जताई चिंता, पूछा- क्या बच्चों की सुरक्षा का कोई महत्व नहीं?
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आप नेता आतिशी ने भी इस घटना को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि लगातार स्कूलों और कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकियाँ मिलना बेहद डरावना और चिंताजनक है। बच्चे भय के साए में हैं और माता-पिता चिंतित हैं। उन्होंने बीजेपी की केंद्र, दिल्ली पुलिस, उपराज्यपाल और एमसीडी में सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि चार-चार इंजन होने के बावजूद कानून व्यवस्था चरमरा गई है।
MCD में 'आप' नेता अंकुश नारंग का बयान
दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने कहा- "देश की राजधानी में अगर स्कूल भी सुरक्षित नहीं हैं तो फिर क्या सुरक्षित है? यह स्थिति बेहद खतरनाक है। बच्चों को डर के साये में स्कूल भेजना पड़ रहा है और हर सुबह माता-पिता आशंकित रहते हैं।"
पहले भी मिली हैं ऐसी धमकियाँ
यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इससे पहले भी मई और जून में ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जब कई नामी स्कूलों को ईमेल के माध्यम से धमकियाँ भेजी गई थीं। तब भी आम आदमी पार्टी ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए थे और दिल्ली पुलिस की निष्क्रियता पर आलोचना की थी।
आप का आरोप- सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है बीजेपी सरकार
आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि बीजेपी सरकार दिल्ली की सुरक्षा को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। चाहे केंद्र की सरकार हो, उपराज्यपाल का कार्यालय हो या दिल्ली पुलिस, सभी स्तरों पर लापरवाही दिखाई दे रही है। पार्टी ने यह भी कहा कि बीजेपी शासन में न तो बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है और न ही समय रहते खतरे को टालने के पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे हैं।